Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Transfer: बिहार में 3432 पुरुष टीचरों का हुआ ट्रांसफर, जल्द मिलेगी पोस्टिंग; जानिए डिटेल

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 08:58 PM (IST)

    बिहार के सरकारी स्कूलों में 3432 पुरुष शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण हुआ है। लगभग सात हजार स्थानांतरित महिला शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए गए हैं। यह फैसला उन जिलों में शिक्षक अनुपात सुधारने के लिए लिया गया है जहां छात्रों की संख्या के मुकाबले शिक्षक कम हैं। शिक्षकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश भेजे गए हैं और वे ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपना आवंटन देख सकते हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत विभिन्न कोटि के 3,432 पुरुष शिक्षकों का अंतरजिला स्थानांतरण किया गया है। इसके साथ ही पहले से अंतरजिला स्थानांतरित करीब सात हजार महिला शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया गया है।

    जिन जिलों में छात्रों की तुलना में शिक्षक अनुपात कम हैं, वैसे जिलों के लिए पुरुष शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। इससे संबंधित निर्देश रविवार को शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष के माध्यम से जारी किया गया है।

    शिक्षिकाओं को आवंटित किया गया विद्यालय

    विभिन्न कोटि के स्थानांतरित पुरुष शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से विद्यालय आवंटन किया जाएगा। पहले से जिला आवंटित तकरीबन सात हजार शिक्षिकाओं को विद्यालय आवंटित किया गया है।

    इन महिला शिक्षकों का विद्यालय आवंटन भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया है। स्थानांतरित पुरुष शिक्षकों एवं विद्यालय आवंटन वाली महिला शिक्षकों को मैसेज उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दोपहर से ही मिलना शुरू हो गया था।

    पहले से अंतरजिला स्थानांतरण किए गए 10 हजार महिला शिक्षिकाओं में से तकरीबन सात हजार महिला शिक्षकाओं को विद्यालय भी आवंटित कर दिया गया है। इन महिला शिक्षकों को अब ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आवंटित विद्यालय का नाम दिखने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षक या शिक्षिका अपने लॉगिन आईडी से जिला और स्कूल आवंटन देख सकते हैं।

    म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए आवेदन

    जिन जिलों में छात्रों की तुलना में शिक्षक अधिक हैं, उन जिलों से पुरुष शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। इन शिक्षकों को जल्द ही स्कूल आवंटन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पारस्परिक (म्यूच्युअल) स्थानांतरण के लिए ई शिक्षा कोष पोर्टल पर कुल 6,054 आवेदन आए हैं।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar Teacher Transfer: टीचरों के म्यूचुअल ट्रांसफर को लेकर आया नया अपडेट, जल्द जारी होगी गाइडलाइन

    comedy show banner
    comedy show banner