Bihar Government: सीएम नीतीश ने बढ़ाई इस सीनियर अफसर की जिम्मेदारी, सचिवालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री के आधारभूत संरचना सलाहकार डॉ. उदयकांत मिश्र की जिम्मेदारियां बढ़ा दी हैं। अब वे ग्रामीण कार्य और जल संसाधन विभागों की योजनाओं पर भी सरकार को परामर्श देंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। पहले वे पथ निर्माण और नगर विकास जैसे विभागों को परामर्श देते थे।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री के आधारभूत संरचना सलाहकार डॉ. उदयकांत मिश्र की जिम्मेदारियां और बढ़ाई हैं।
डॉ. मिश्र अब ग्रामीण कार्य विभाग और जल संसाधन विभाग की आधारभूत संरचना की योजनाओं व परियोजनाओं के भी कार्यान्वयन व अनुश्रवण के साथ-साथ इन विषययक नीतियों के सभी पहलुओं पर सरकार को परामर्श देंगे। बुधवार को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
दरअसल, पथ निर्माण, भवन निर्माण और नगर विकास व आवास विभाग की आधारभूत संरचना की योजनाओं-परियोजनाओं के कार्यान्वयन व अनुश्रवण के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर परामर्श देने के लिए मुख्यमंत्री के आधारभूत संरचना सलाहकार के पद का सृजन किया गया है, लेकिन विभाग ने इनका दायित्व बढ़ा दिया है।
इसके तहत डॉ. मिश्र को ग्रामीण कार्य विभाग और जल संसाधन विभाग के आधारभूत संरचना से संबंधित परामर्श के लिए भी प्राधिकृत किया गया है।
रंजन बने कैंसर रिसर्च सोसायटी के मुख्य कार्यपालक
राज्य सरकार ने संविदा के आधार पर सृजित बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसायटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर रंजन कुमार को नियुक्त किया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
रंजन कुमार का नियोजन सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन के बाद किया गया है। इसके पहले संबंधित पद के लिए गठित चयन समिति ने इनका साक्षात्कार लिया था। जिसमें उन्हें सफल घोषित किया गया और अब उनका चयन मुख्य कार्यपालक अफसर पद के लिए कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।