Bihar Politics: अशोक चौधरी ने अल्पसंख्यकों पर खेला दांव, उधर कांग्रेस ने पूछ लिए चुभने वाले सवाल; सियासत तेज
बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण और राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए कई दूरगामी व प्रभावशाली कदम उठाए हैं। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत मैट्रिक पास करने वाले दो लाख छात्रों को दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

राज्य ब्यूरो, पटना। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण और राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए कई दूरगामी व प्रभावशाली कदम उठाए हैं।
इन प्रयासों से न केवल अल्पसंख्यक समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने में मदद की है, बल्कि राज्य के सर्वांगीण विकास और सामाजिक समरसता को भी मजबूत किया है।ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्रों में प्रभावशाली कार्य किए हैं।
शिक्षा के क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत मैट्रिक पास करने वाले दो लाख छात्रों को दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। स्नातक व परास्नातक स्तर के 1.5 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई। अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में 500 से अधिक स्कूलों का उन्नयन किया गया है।
ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि रोजगार और कौशल विकास के लिए सरकार ने 30 नए आइटीआइ स्थापित किए हैं। इसके माध्यम से 50 हजार से अधिक युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण मिला।
मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत 2023-24 में 200 करोड़ के ब्याज मुक्त ऋण वितरित किए गए। वहीं 50 हजार महिलाओं को स्वरोजगार व प्रशिक्षण के लिए आर्थिक सहायता दी गई।
कांग्रेस ने बोला हमला
दूसरी ओर, बिहार कांग्रेस ने कहा है कि जदयू नेता जो दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के हितों में काम किया है वह दावा सरासर झूठा है।
कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट और पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा पहले यह बताएं कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कौन कौन से काम भाजपा-जदयू सरकार ने किए।
कांग्रेस ने पूछा सवाल
- उन्होंने पूछा कि क्या यह सच नहीं कि किशनगंज में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की ब्रांच खोलने का निर्णय लिया, लेकिन 11 साल गुजरने के बावजूद अभी तक सरकार की शिथिलता के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।
- उन्होंने अशोक चौधरी और पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय झा के अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी दावों को निराधार बताया और कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण का बजट घटा कर मात्र 700 करोड़ कर दिया है, जबकि इसकी तुलना में कांग्रेस शासित छोटे राज्य तेलंगाना का इस मद में 4200 करोड़ का बजट है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।