Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के गांव वालों की बल्ले-बल्ले, मंत्री अशोक चौधरी ने दे दी खुशखबरी; ललन सिंह भी थे मौजूद

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 01:00 PM (IST)

    Bihar News बिहार सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और पुल निर्माण के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत लगभग 1000 पुलों का निर्माण किया जाएगा जिसमें से 600 पुल इस वित्तीय वर्ष में 3000 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। इस मसले पर मुंगेर के सांसद राजीव ललन सिंह के साथ लखीसराय जिले की ग्रामीणों की सड़कों की समीक्षा बैठक करने आए थे।

    Hero Image
    बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी (जागरण)

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली प्राथमिकता बेहतर सड़क है। मुख्यमंत्री ने 14 नवंबर को ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंचवर्षीय रूटीन अनुरक्षण अवधि से बाहर एवं स्वीकृति के लिए लंबित करीब 28,000 किलोमीटर ग्रामीण पथों का पुनर्निर्माण, उन्नयन एवं नवीकरण किए जाने का लक्ष्य है। इस पर लगभग 23,000 करोड रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत कार्य प्रमंडल लखीसराय के अधीन 137 ग्रामीण सड़कों का भी चयन किया गया है। इसकी कुल लंबाई 213.68 किलोमीटर है। इस पर करीब 170 करोड़ खर्च होंगे। इसके डीपीआर का निर्माण एप के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना के तहत ग्रामीण पथों को दीर्घकालिक अवधि तक मानक के अनुरूप रखा जाएगा। मंत्री बुधवार को लखीसराय में मीडिया से बात कर रहे थे।

    वे केंद्रीय पंचायतीराज मंत्री, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के साथ लखीसराय जिले की ग्रामीणों की सड़कों की समीक्षा बैठक करने आए थे।

    अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह परिकल्पना है कि राज्य के किसी भी सुदूरवर्ती क्षेत्र से राजधानी पटना अधिकतम पांच घंटे में लोग पहुंच सकें। इसे साकार किया जा रहा है। नई योजना के तहत आगामी मार्च तक सड़कों का चयन पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध संपर्कता के लिए नौ साल बाद मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना फिर से शुरू की गई है।

    अशोक चौधरी ने कहा कि इस योजना अंतर्गत वर्तमान में लगभग 1000 पुलों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें इस वित्तीय वर्ष में 3000 करोड़ की राशि से 600 पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अंतर्गत 100 मीटर तक की लंबाई के पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग एवं 100 मीटर से अधिक लंबाई वाले पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा कराया जाएगा।

    मंत्री ने कहा सड़क निर्माण की गुणवत्ता और पारदर्शी प्रक्रिया के लिए जल्द ही ग्रामीण कार्य विभाग मेरी सड़क एप लांच करेगा। इसमें राज्य के सभी जिलों और प्रखंडों की सड़कों का डाटा अपलोड रहेगा। आमजन भी किसी भी खराब ग्रामीण सड़कों की फोटो लेकर एप पर अपलोड कर सकेंगे। विभाग 24 घंटे के अंदर उसपर संज्ञान लेगा।

    Bhagalpur News: ऐसे में कैसे बनेगा पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट? अधिकारियों के सामने आई नई समस्या

    Motihari News: मोतिहारी में तेजप्रताप यादव गिरफ्तार, एसटीएफ ने लिया एक्शन; बड़ी वजह आई सामने

    comedy show banner
    comedy show banner