Nitish Kumar: 3 किस्तों में मिलेंगे 2,00,000 रुपये, नीतीश सरकार की जबरदस्त स्कीम; इतने लोगों को मिला लाभ
बिहार में मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत 32000 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस योजना के तहत चयनित उद्यमियों को तीन किस्तों में ₹200000 की सहायता दी जाएगी। पहली किस्त में 25% राशि दी जा चुकी है जबकि दूसरी किस्त में 50% और तीसरी किस्त में 25% राशि दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों की मासिक आय ₹6000 से कम होनी चाहिए।

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना (Bihar Mukhyamantri Laghu Udyami Yojana) के तहत उद्योग विभाग ने 32 हजार लाभार्थियों का प्रशिक्षण पूरा करा लिया है। इस योजना के तहत वैसे आवेदकों का अपना उद्यम आरंभ किए जाने को ले तीन किस्त में दो लाख रुपए दिए जाने हैं। इसके तहत जिन लोगों का चयन हुआ है उन्हें पहली किस्त में 25 प्रतिशत राशि दे दी गयी है। दूसरे किस्त में योजना के तहत राशि का 50 प्रतिशत दिया जाना है।
62 तरह के ट्रेड में 32000 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया
मुख्यमंत्री लघु उद्यमियों योजना (Bihar Government Scheme) के तहत छोट-छोटे ट्रेड जिसमें अधिकतर हैंडीक्राफ्ट व छोटे कारोबार से जुड़े हैं के लिए दो लाख रुपए की मदद दी जानी है। इनमें से वैसे परिवार के लोग शामिल हैं जिनकी मासिक आय छह हजार रुपए से कम है। इन्हें जिलास्तर पर काम कर रहे डीआरसीसी में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के मूल में यह था कि उन्हें किस तरह से अपने ट्रेड में काम करना है और उनके ट्रेड के लिए संभावित बाजार कौन है यह भी उन्हें बताया गया।
दूसरी किस्त में एक लाख रुपए की मदद
दूसरी किस्त के तहत मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को एक लाख रुपए दिया जाना है। इस राशि से उन्हें अपने काम को आगे बढ़ाना है। मालूम हो कि इस योजना के तहत चयनित लोगों को पहले चरण में योजना का 25 प्रतिशत दिया जा चुका है। तीसरी किस्त के रूप में भी 25 प्रतिशत दिया जाना है।
अभी उपयोगिता प्रमाण पत्रों की हो रही जांच
उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिन लोगों को इस योजना के तहत 25 प्रतिशत की राशि दी गयी थी उनसे यह उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा गया था कि इस राशि का इस्तेमाल उन्होंने अपने उद्यम को आरंभ किए जाने को ले किस तरह से किया। इसकी जांच पूरी होने के बाद दूसरी किस्त दिए जाने की प्रक्रिया आरंभ होगी। जिन लोगों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया जाएगा उनके नाम पर दूसरे किस्त के लिए विचार नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।