Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने साथ मिलकर लिया बड़ा फैसला, राज्यपाल ने भी दे दी हरी झंडी

    नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्य सचिवालय में लगभग 8 महीने बाद मीटिंग की। यह मीटिंग 30 मिनट तक चली। मीटिंग में सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर चर्चा की गई। दोनों नेताओं ने दो नाम भी फाइनल कर लिए। आज दोनों नाम राज्यपाल के पास भेजे गए। इसी कड़ी में पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और पत्रकार प्रकाश कुमार को सूचना आयुक्त बनाया गया।

    By Arun Ashesh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 04 Sep 2024 08:36 PM (IST)
    Hero Image
    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और पत्रकार प्रकाश कुमार राज्य सूचना आयुक्त बनाए गए हैं। बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग से दोनों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी हो गई। पद्भार ग्रहण की तिथि से इनकी नियुक्ति प्रभावी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच मंत्रणा के दौरान दोनों नामों पर सहमति बनी थी। दोनों के बीच लगभग 8 महीने बाद 30 मिनट की मीटिंग हुई थी। बैठक के बाद राज्य सरकार की ओर से यह प्रस्ताव राजभवन को भेजा गया।

    राज्यपाल की स्वीकृति मिलते ही अधिसूचना जारी कर दी गई। मेहरोत्रा 31 अगस्त को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत हुए थे। प्रकाश कुमार लंबे समय से इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े हुए हैं।

    अंचल अधिकारियों की बैठक कल, दाखिल-खारिज की होगी समीक्षा

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से गुरुवार को यहां अंचलाधिकारियों की राज्य स्तरीय बैठक बुलाई गई है।

    विभाग के अपर सचिव अरुण कुमार सिंह के मुताबिक इसमें अंचलाधिकारियों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से उनके अंचल में दाखिल-खारिज के आवेदनों के निबटारे की अद्यतन स्थिति के बारे में बताना है।

    उन्हें यह भी बताना है कि नियम के अनुसार निश्चित अवधि में आवेदनों का निबटारा होता है या नहीं। जिलाधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने जिले के अंचलाधिकारियों को इस बैठक में भेजें।

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: पहले नीतीश कुमार से मुलाकात, फिर पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग; क्या करने वाले हैं तेजस्वी?

    ये भी पढ़ें- अचानक नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी यादव, 30 मिनट चली मीटिंग; दोनों के बीच क्या बात हुई?