Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी यादव, 30 मिनट चली मीटिंग; दोनों के बीच क्या बात हुई?

    मुख्य सचिवालय में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच 30 मिनट लंबी बैठक चली। बैठक में नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साछ चर्चा कर सूचना आयुक्त के दो नाम तय किए। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने सीएम के साथ आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने और उसे संविधान की नौवीं अनुसूचि में शामिल करने पर चर्चा की।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 03 Sep 2024 08:47 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्य सचिवालय में सूचना आयुक्त के दो रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए बैठक की। इस बाबत मिली सूचना के अनुसार दो नाम पर सहमति बनी है। इनमें एक नाम विगत शनिवार को रिटायर हुए मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा का है और दूसरा नाम एक टीवी पत्रकार का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन की अनुमति के बाद बुधवार को राज्य सूचना आयुक्त के सदस्यों की नियुक्ति को ले अधिसूचना संभव है। मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव के साथ लगभग आधा घंटे तक बैठक की।

    नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद क्या बोले तेजस्वी?

    मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद लौटने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि जो नाम तय हुए हैं उसके बारे में राज्य सरकार के स्तर से जानकारी दी जाएगी।

    इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री के साथ उनकी जाति आधारित गणना के बाद जो आरक्षण का दायरा बढ़ा है उसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला अभी न्यायालय में है। मैंने कहा कि हमलोग भी न्यायालय गए हुए हैं।

    बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

    बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी जनमेजय शुक्ला को सत्तारूढ़ दल के सचेतक डॉ. आलोक रंजन का आप्त सचिव बनाया गया है।

    वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में तैनात धनंजय कुमार को विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक डॉ. संजय प्रकाश का आप्त सचिव बनाया गया है।

    ये भी पढ़ें- Giriraj Singh: 'विस्फोटक हो रहे हालात', गिरिराज सिंह को किस बात का डर? विभाजन-नेहरू और सनातनी सब आए याद

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने अचानक बुलाई हाई लेवल मीटिंग, लालू भी हो सकते हैं शामिल; बड़ा 'खेल' होगा?