Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar : 'सरकार तो बनेगी ही...', दिल्ली पहुंचने पर नीतीश, फ्लाइट में साथ रहे तेजस्वी यादव ने भी दिया रिएक्शन

    Bihar Politics बिहार के सियासतदानों की दिल्ली में धमक और सरकार में दखल बढ़ने के संकेत मिलते दिख रहे हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद सरकार गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में बिहार के दिग्गज नेता नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली में होने वाली बैठक में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं।

    By Agency Edited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 05 Jun 2024 01:11 PM (IST)
    Hero Image
    Bihar Politics नीतीश और तेजस्वी के एक साथ पहुंचने से सियासी अटकलें तेज, सरकार बनाने पर दिया पहला रिएक्शन

    एएनआई, पटना। Bihar Politics : बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2024) के नतीजे घोषित होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनावी परिणामों के अनुसार, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी असरदार साबित हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, इसी क्रम में बिहार और देश के अन्य राज्यों से नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।

    दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव से सरकार गठन को लेकर सवाल कर दिया। इस पर नीतीश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार तो बनेगी ही।

    बता दें कि बिहार के सीएम और जेडी(यू) नेता नीतीश कुमार एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। पार्टी सांसद संजय कुमार झा भी उनके साथ मौजूद हैं।

    थोड़ा धैर्य रखिए : तेजस्वी यादव

    इधर, दिल्ली पहुंचने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बात की है। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम सभी I.N.D.I.A की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह बैठक शाम 6 बजे होनी है।

    इस बैठक में देखते हैं कि सभी की क्या राय होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत होने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि थोड़ा धैर्य रखिए, देखिए क्या-क्या होता है।

    एक ही फ्लाइट से दिल्ली आए तेजस्वी और नीतीश

    बता दें कि पटना से दिल्ली जाने के क्रम में सीएम नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट में दिखाई दिए। दोनों की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है।

    इसमें दोनों फ्लाइट में बैठे हुए हैं। नीतीश कुमार आगे की सीट पर हैं और मुस्कुरा रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव उनके ठीक पीछे वाली सीट पर बैठे हैं।  

    यह भी पढ़ें

    Chirag Paswan : सियासी अटकलों के बीच नीतीश से मिले चिराग, मुलाकात के तुरंत बाद दिल्ली हुए रवाना; क्या हुई बात?

    Bihar Politics : NDA की बैठक से पहले नीतीश के करीबी ने कह दी ऐसी बात, BJP को नहीं आएगा रास; बोले- आगे भी...