Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश सरकार ने किया 13 सीनियर डॉक्टरों का ट्रांसफर, उपाधीक्षक के पद पर मिली पोस्टिंग; देखें लिस्ट

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 09:07 PM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कार्यरत 13 डॉक्टरों का तबादला किया है। इन डॉक्टरों को उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। डॉ. राजीव रंजन सिन्हा को एनएमसीएच जबकि अन्य डॉक्टरों को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में पदस्थापित किया गया है। विभाग ने आदेश जारी कर दिया है और पूर्व उपाधीक्षकों को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया गया है।

    Hero Image
    नीतीश सरकार ने किया 13 सीनियर डॉक्टरों का ट्रांसफर, उपाधीक्षक के पद पर मिली पोस्टिंग

    राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में डॉक्टर और शिक्षक के पद पर कार्यरत 13 डॉक्टरों के तबादले किए हैं। इन डाक्टरों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपाधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदेश के मुताबिक, बायोकेमेस्ट्री के प्राध्यापक डॉ. राजीव रंजन सिन्हा को एनएमसीएच में उपाधीक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार,  सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रेखा झा एवं डॉ. अजय कुमार सिंह को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थापित किया है।

    डॉ. विपुल कुमार, जनरल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, डॉ. रेशिता को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में तैनात किया गया है।

    डॉ. दिवाकांत मिश्रा, डॉ. संजय कुमार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल बेतिया, डॉ. प्रिय रंजन भाष्कर, डॉ. अंजनी कुमार को जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल मधेपुरा, डॉ. दीनबंधु प्रसाद निश्चेत को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पूर्णिया, डॉ. अनुपम कुमारी को राम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल समस्तीपुर और डॉ. निर्मला कुमारी निश्चेतक को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल छपरा में पदस्थापित किया गया है।

    विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि जो इन संस्थानों में पूर्व से उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत थे वे इन डॉक्टरों को तत्काल प्रभार देना सुनिश्चित करेंगे।