Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Sand Mining: बालू माफिया के खिलाफ नीतीश सरकार का प्लान तैयार, अब बस एक्शन का इंतजार...

    Updated: Wed, 28 Feb 2024 04:36 PM (IST)

    नीतीश सरकार ने बालू माफिया के खिलाफ प्लान तैयार कर लिया है। प्लान की जानकारी डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने विधानसभा में दी। उन्होंने कहा कि बालू माफिया को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से मुख्यालय में कमांड आफिस से राज्य भर में बालू खान और इससे जुड़े माफिया की निगरानी जल्द शुरू होगी।

    Hero Image
    बालू माफिया के खिलाफ नीतीश सरकार का प्लान तैयार, अब बस एक्शन का इंतजार...

    राज्य ब्यूरो, पटना। Sand Mining In Bihar उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में अवैध बालू खनन और इससे जुड़े माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य सरकार द्वारा मुख्यालय स्तर पर बालू खनन और इसके अवैध कारोबार करने वाले माफिया की निगरानी की हाईटेक व्यवस्था की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से मुख्यालय में कमांड आफिस से राज्य भर में बालू खान और इससे जुड़े माफिया की निगरानी जल्द शुरू होगी।

    बुधवार को बिहार विधानसभा में विधायक भाई वीरेन्द्र, गोपाल रविदास और राजेश कुमार ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से पटना, भोजपुर और छपरा में बालू का चालान निर्गत करने तथा बालू खनन चालू कराने और नावों का निबंधन कराने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था।

    पटना से 20 लोग गिरफ्तार

    उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सरकार की ओर से उत्तर देते हुए कहा कि प्रशासन की कार्रवाई में अवैध बालू खनन करने के मामले में पटना जिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 40 गैरनिबंधित नावों को जब्त किया गया।

    इसी तरह भोजपुर जिले में 77 नावों को अवैध बालू खान व उसे ढोने के समय पकड़ा गया। इस जिले में 54 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि छपरा में भी प्रशासन के सजग रहने से बालू माफिया पर कार्रवाई की गई है। यहां दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। जहां तक निबंधित वानों का निबंधन और बालू चालान निर्गत करने तथा बालू खनन का प्रश्न है तो इसे सरकार गंभीरता से देख रही है।

    ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: अपने 'चाचा' का खेल बिगाड़ेंगे तेजस्वी! बस की छत से दे दिया बड़ा संदेश, नीतीश के लिए कह दी ये बात

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: विधानसभा में नीतीश सरकार की एक और उलझन, BJP विधायक ने बढ़ाई टेंशन! विपक्ष को मिल गया मौका