Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jobs In Bihar: बिहार में एक बार फिर होगी बंपर बहाली, नीतीश सरकार ने इस डिपार्टमेंट में निकाली भर्ती

    Updated: Thu, 05 Sep 2024 03:01 PM (IST)

    शिक्षक नियुक्ति के बाद बिहार में अब स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती होने जा रही है। नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 770 पदों पर भर्ती निकाली है। इसकी कवायद शुरू हो गई है। 38 जिला 61 अनुमंडलीय व अन्य अस्पतालों को भी इन डॉक्टरों की सेवा मिलेगी। नए पदों पर बहाली होने से सरकार को प्रति वर्ष करीब 89.14 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा।

    Hero Image
    बिहार में स्वास्थ्य विभाग में 770 पदों पर होगी भर्ती। जागरण

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के डेंटल कॉलेजों के साथ ही जिला, अनुमंडल, अस्पतालों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय औषधालयों के लिए 770 नए डेंटिस्ट बहाल किए जाएंगे।

    सरकार ने माना है कि डेंटल कॉलेज को छोड़ दिया जाए तो अन्य श्रेणी के अस्पतालों में दांत से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त डॉक्टर नहीं है। इस कमी को पूरा करने के लिए विभाग 770 पदों पर नई नियुक्तियां करने का निर्णय हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टरों से खत्म होगा दबाव

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अस्पतालों में दांत से जुड़ी समस्या लेकर आने वालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन पर्याप्त संख्या में डॉक्टर न होने की वजह से यहां पूर्व से कार्य कर रहे डॉक्टर काफी दबाव में होते हैं। नए डेंटिस्ट बहाली का प्रस्ताव पूर्व में ही मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है।

    अब पद स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नए पदों पर बहाली के लिए प्रक्रियागत कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। नए पदों पर बहाली होने से सरकार को प्रति वर्ष वेतन, भत्तों और अन्य मद में वार्षिक करीब 89.14 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च वहन करना होगा।

    नए नियुक्त दांत डॉक्टरों को जिला, अनुमंडल अस्पतालों के अलावा, प्रदेश के दो डेंटल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो राजकीय औषधालयों में तैनात किया जाएगा।

    बता दें कि फिलहाल इन अस्पतालों में पूर्व से 584 पद सृजित हैं। नए पद सृजन के बाद यहां डेंटल डॉक्टरों की संख्या बढ़कर 1354 हो जाएगी।

    अस्पताल वार आवंटित पद

    • जिला अस्पताल - 79
    • अनुमंडलीय अस्पताल - 79
    • डेंटल कॉलेज - 36
    • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - 212
    • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र - 365
    • राजकीय औषधालय राजभवन - 1
    • राजकीय औषधालय, हाईकोर्ट - 1

    ये भी पढ़ें- Abha Health Card: अब हर व्यक्ति का फ्री में बनेगा डिजिटल आभा ID कार्ड, आपको भी मिलेगा मोदी सरकार की योजना का लाभ