Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar IPS Transfer: नीतीश सरकार ने दरभंगा-पूर्णिया के IG बदले, 14 आईपीएस अफसरों का तबादला

    Updated: Wed, 04 Sep 2024 08:57 PM (IST)

    नीतीश सरकार एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चला दी है। बिहार सरकार ने बुधवार देर रात दरभंगा-पूर्णिया के आईजी बदल दिए। इसी के साथ राज्य सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों का तबादला भी किया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पूर्णिया के डीआईजी रहे विकास कुमार को बेगूसराय जबकि दरभंगा डीआईजी रहे बाबूराम को तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है।

    Hero Image
    नीतीश सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है।

    राज्य ब्यूरो, पटना। गृह विभाग ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। दरभंगा और पूर्णिया के आईजी बदल गए हैं, जबकि मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और सारण में नए डीआईजी को कमान दी गई है। गृह विभाग ने बुधवार की रात इसकी अधिसूचना जारी कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे शालीन को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) का आईजी बनाया गया है। उनके पास विशेष कार्य बल (एसटीएफ) आईजी का अतिरिक्त प्रभार भी होगा। आईजी सुरक्षा रहे विनय कुमार को आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी मिली है।

    इसके अलावा, वह आईजी सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। अभी तक आईजी मुख्यालय रहे राकेश राठी का तबादला आईजी प्रशिक्षण के पद पर किया गया है। मुजफ्फरपुर के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे को पूर्णिया का नया आईजी बनाया गया है। वहीं, आईजी प्रशिक्षण रहे राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र, दरभंगा का नया आईजी बनाया गया है।

    पूर्णिया के डीआईजी रहे विकास कुमार को बेगूसराय जबकि दरभंगा डीआईजी रहे बाबूराम को तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है। डीआइजी (प्रशासन) रहे नीलेश कुमार को सारण क्षेत्र, छपरा डीआईजी का पद दिया गया है।

    दयाशंकर बने डायल-112 के एसपी

    पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे दयाशंकर को डायल-112 (ईआरएसएस), जबकि पंकज कुमार राज को नागरिक सुरक्षा के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) के डीआईजी दीपक बरणवाल को विशेष शाखा में डीआईजी (सुरक्षा) बनाया गया है।

    अभी तक डीआईजी सुरक्षा रहे अभय कुमार लाल को एससीआरबी का डीआईजी बनाया गया है। बेगूसराय के डीआईजी रहे राशिद जमां को डीआईजी प्रशासन, जबकि नागरिक सुरक्षा के एसपी विजय प्रसाद को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) बनाया गया है।

    ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने साथ मिलकर लिया बड़ा फैसला, राज्यपाल ने भी दे दी हरी झंडी

    ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: 13 लाख किसानों को अब नहीं मिलेंगे सम्मान निधि के 2000 रुपये, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला