Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIOS April May 2025 Registration: एनआईओएस इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें तारीखें और शुल्क

    Updated: Fri, 22 Nov 2024 02:41 PM (IST)

    एनआईओएस ने इंटर और मैट्रिक पाठ्यक्रमों के लिए अप्रैल-मई 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। स्ट्रीम-1 और ब्लॉक-1 में नामांकित शिक्षार्थी 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क भर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर तक और एक जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय केंद्र पटना के ईमेल या फोन नंबर पर संपर्क करें।

    Hero Image
    एनआईओएस इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें तारीखें और शुल्क

    जागरण संवाददता, पटना। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने इंटर व मैट्रिक पाठ्यक्रमों के लिए अगली सार्वजनिक परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। अप्रैल-मई 2025 परीक्षा लिए स्ट्रीम-1 व ब्लॉक-1 में नामांकित शिक्षार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क भरने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस परीक्षा में विद्यार्थी एक विषय में भी शामिल हो सकते हैं और अपनी इच्छा के अनुसार, पांच विषयों के परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बिना विलंब शुल्क के 300 रुपये प्रति विषय व प्रायोगिक परीक्षा वाले विषयों के लिए 150 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके साथ अक्टूबर-नवंबर 2025 सार्वजनिक परीक्षा से पहले के परीक्षाओं के लिए पात्र शिक्षार्थी भी 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

    अप्रैल-मई 2025 व अक्टूबर-नवंबर 2025 परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क 21 से 31 दिसंबर तक भर सकते हैं। विलंब शुल्क 150 रुपये प्रति विषय देना होगा। दोनों परीक्षाओं के लिए प्रति शिक्षार्थी 1,600 रुपये व विलंब शुल्क के साथ एक जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं।

    क्षेत्रीय निदेशक ने क्या कहा?

    पटना के क्षेत्रीय निदेशक महेश प्रसाद साहा ने कहा कि उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के शिक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए ब्लाक, सत्र और वर्ष के बीच दो वर्ष का अंतर होना चाहिए। यदि शिक्षार्थी के पास दो वर्ष का समान अंतराल नहीं है तो उसे अप्रैल-मई 2025 परीक्षाओं के लिए अधिकतम चार विषयों (पहले से उत्तीर्ण विषय सहित) में ही पंजीकरण करना होगा, इसलिए शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए विषय का सावधानीपूर्वक चयन कर सकते हैं।

    परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल एनआइओएस वेबसाइट https://sdmis.nios.ac.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही किया किया जाएगा। किसी प्रकार की असुविधा होने पर क्षेत्रीय केंद्र पटना के ईमेल rcpatna@nios.ac.in या फोन नंबर 0612-2545051 पर संपर्क कर सकते हैं।

    आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा 16 से 18 दिसंबर तक, आरपीएफ एसआई दो दिसंबर से

    रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई), जूनियर इंजीनियर (जेई) और तकनीशियन सहित विभिन्न पदों के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। आरआरबी जेई भर्ती परीक्षा का आयोजन 16, 17 और 18 दिसंबर को किया जाएगा। आरआरबी की ओर से संशोधित परीक्षा तिथि वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in पर जारी की गयी है।

    टेक्नीशियन भर्ती के लिए परीक्षा 19, 20, 23, 24, 26, 28 व 29 दिसंबर को संचालित होगा। इसके अलावा आरपीएफ एसआई परीक्षा अब दो, तीन, नौ, 12 और 13 दिसंबर को होगी। साथ ही आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 और 29 नवंबर को किया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से जेई के कुल 7951 खाली पदों पर भर्तियां की जाएगी।

    आरआरबी ने जारी सूचना में यह भी जानकारी दी है कि इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा शहर की जानकारी परीक्षा से दस दिन पहले जारी की जाएगी। परीक्षा शहर की जानकारी देने के लिए यह लिंक पोर्टल पर एक्टिव किया जाएगा। जेई, एसआई और तकनीशियन भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से चार दिन पहले जारी किये जाएंगे।