Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पुल निर्माण कंपनी के कैंप कार्यालय में बम मिलने की खबर से मची अफरातफरी, 'हेंड ग्रेनेड' पलटते ही...

    सारण के दिघवारा से पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर को जोड़ने वाली गंगा नदी पर बन रही पुल के कैंप परिसर में बम मिलने की सूचना पर अपरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि बम के बदले वह एक रग्बी खेलने वाली गेंद थी।

    By Uma Shankar Gupta Edited By: Prateek Jain Updated: Sat, 30 Mar 2024 04:00 AM (IST)
    Hero Image
    एसपी सिंगला कंपनी के कैंप कार्यालय में बम की सूचना पर अफरातफरी, बम की जगह निकली गेंद।

    संवाद सूत्र, मनेर। सारण के दिघवारा से पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर को जोड़ने वाली गंगा नदी पर बन रही पुल के कैंप परिसर में बम मिलने की सूचना पर अपरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मनेर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि बम के बदले वह एक रग्बी खेलने वाली गेंद थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार दिघवारा से शेरपुर तक बनने वाली पुल का निर्माण कार्य एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के शेरपुर गंगहरा के समीप बने कैंप कार्यालय के मजदूरों के आवास के समीप शुक्रवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि वहां बम है।

    गंगा नदी के रास्‍ते अपराधी करते हैं आना-जाना

    दहशत में आए मजदूरों एवं कार्यालय कर्मियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस एवं उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पर तुरंत थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत के साथ पुलिस की टीम पहुंची एवं बम स्क्वायड को भी सूचना दी गई।

    हालांकि, थानाध्यक्ष ने बम की आशंका पर एहतियात बरतते हुए बांस के सहारे बमनुमा उक्त वस्तु को हटाया तो पाया कि वह रग्बी खेलने वाली एक गेंद थी। जो फटी हुई थी, लेकिन उल्टा रहने के कारण हैंड ग्रेनेड की तरह दिख रही थी।

    तब मजदूर एवं कर्मचारियों की जान में जान आई। थानाध्यक्ष ने बताया कि बम मिलने की सूचना पर जांच की गई, लेकिन गेंद पाया गया। एसपी सिंगला कंपनी के एडमिन कन्हैया कुमार एवं क्वालिटी इंचार्ज चंदन सिंह ने बताया कि अक्सर बगल में गंगा नदी के कारण अपराधी नाव के सहारे यहां पहुंच जाते हैं।

    हाल में होली के दौरान भी गार्ड को बंधक बनाकर यहां से सरिया वगैरह उठाकर अपराधी ले गए थे, जिस वजह से दहशत बना रहता है।

    यह भी पढ़ें -

    Bihar Politics: पुरानी पिचें छोड़ नए मैदान में दांव आजमाएगी कांग्रेस, ये रहा 9 लोकसभा सीटों की पूरा लेखा-जोखा

    Neha Sharma: एक्ट्रेस नेहा शर्मा लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? कांग्रेस से तीन दिग्गजों की संतानें भी दावेदार