Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई मतलब नहीं, फालतू है कुंभ', लालू यादव का विवादित बयान; मचा सियासी घमासान

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 10:35 AM (IST)

    शनिवार रात दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस पर दुख जताया। साथ ही घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया। इस दौरान उन्होंने कुंभ को लेकर भी विवादित टिप्पणी की।

    Hero Image
    महाकुंभ 2025 को लेकर लालू यादव ने की विवादित टिप्पणी

    एएनआई, पटना। शनिवार रात दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। नई दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से अचानक भगदड़ मच गई। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादस के बाद पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने इस पर दुख जताया है। वहीं अब इस पूरे मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    भगदड़ के लिए रेलवे जिम्मेदार

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने घटना को दुखद बताते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

    इस दौरान उन्होंने भगदड़ के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया। लालू यादव ने कहा कि रेलवे की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ। उन्होंने ये भी कहा कि इसकी जिम्मेदारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए।

    महाकुंभ पर टिप्पणी

    महाकुंभ में लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने महाकुंभ को लेकर भी विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि'कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ'।

    बिहार के 9 लोगों की मौत

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में मरने वाले 18 लोगों में से 9 लोग बिहार के हैं।

    बिहार के इन लोगों की हुई मौत

    1. आहा देवी (79) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर
    2. पूनम देवी (40) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण 
    3. ललिता देवी (35) पत्नी संतोष निवासी परना
    4. सुरुचि (11) पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर
    5. कृष्णा देवी (40) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर
    6. विजय साह (15) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर
    7. नीरज (12) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली
    8. शांति देवी (40) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा
    9. पूजा कुमार (8) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा

    सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का एलान

    सीएम नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही बिहार के मृतकों के परिवारवालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।

    ये भी पढ़ें

    Delhi Railway Station Stampede: CM नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का एलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख रुपये

    भगदड़ ने दिए गहरे जख्म, आंखों के सामने पत्नी-बेटी की मौत; बेटे की तलाश में पिता

    comedy show banner