Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Railway Station Stampede: CM नीतीश कुमार ने किया मुआवजे का एलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 01:56 PM (IST)

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मरे बिहार के लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने इसका एलान किया है। वहीं रेलवे की ओर से भी मृतकों के परिवारवालों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया गया है।

    Hero Image
    बिहार के मृतकों के लिए सीएम ने किया मुआवजे का एलान

    राज्य ब्यूरो, पटना। देश की राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में मरने वाले लोगों में बिहार के भी 9 लोग शामिल हैं। वहीं अब भी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारवालों और घायलों के लिए मुआवजे का भी एलान किया है।

    सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

    सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद।

    मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।'

    मृतकों के परिवारवालों के मिलेगा 2 लाख रुपये मुआवजा

    नई दिल्ली स्टेशन में हुए हादसे में मारे गए बिहार के लोगों के परिवारवालों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं घायलों को भी 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।

    रेलवे ने भी किया मुआवजे का एलान

    दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने मुआवजे का एलान किया है। रेलवे ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।

    वहीं, भगदड़ में गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद रेलवे की ओर से दी जाएगी।

    नई दिल्ली स्टेशन में मची भगदड़ में बिहार के इन 9 लोगों की मौत

    1. सुरुचि (11) पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर
    2. कृष्णा देवी (40) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर
    3. विजय साह (15) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर
    4. आहा देवी (79) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर
    5. पूनम देवी (40) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण
    6. ललिता देवी (35) पत्नी संतोष निवासी परना
    7. नीरज (12) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली
    8. शांति देवी (40) पत्नी राजकुमार मांझी निवासी नवादा
    9. पूजा कुमार (8) पुत्री राजकुमार मांझी निवासी नवादा

    राजकुमार मांझी का 5 वर्षीय बेटा अब भी लापता

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में नवादा सदर प्रखंड के पटवा सराय के रहने वाले राजकुमार मांझी की पत्नी शांति देवी और बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद से राजकुमार का 5 साल का बेटा लापता है, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

    ये भी पढ़ें

    'कोई मतलब नहीं, फालतू है कुंभ', लालू यादव का विवादित बयान; मचा सियासी घमासान

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कोहराम, चाचा-चाची के साथ महाकुंभ जा रहे किशोर की मौत

    comedy show banner