Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train News: बर्निंग ट्रेन बनने से बची नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्स्प्रेस, स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से बची जान

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 12:13 PM (IST)

    बिहार के अथमलगोला के स्टेशन मास्टर राणा राजीव कुमार की सूझबूझ व सतर्कता से ट्रेन संख्या 12274 नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्स्प्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बच गई। ट्रेन के एक व्हील में आग लगने पर उन्होंने तुरंत लाल खतरा संकेत दिखाया और ड्राइवर व गार्ड को सूचित किया जिससे ट्रेन को रोका जा सका। आग लगने की सूचना पर यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी।

    Hero Image
    स्टेशन मास्टर की वजह से बर्निंग ट्रेन बनने से बची दुरंतो एक्सप्रेस (जागरण)

    संवाद सूत्र, अथमलगोला(पटना)। Bihar News: दानापुर मंडल के अथमलगोला व बाढ़ स्टेशन के बीच बुधवार की अहले सुबह तकरीबन पौने चार बजे ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर राणा राजीव कुमार (अथमलगोला) की सूझबूझ व सतर्कता से ट्रेन संख्या 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्स्प्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12274 नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस डाउन दिशा में अथमलगोला स्टेशन से सुबह 3:42 बजे थ्रू पास हो रही थी।

    अथमलगोला स्टेशन के स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से बची जान

    उस समय कार्यरत स्टेशन मास्टर (अथमलगोला स्टेशन) राणा राजीव कुमार सिन्हा ने गाड़ी के पीछे से लगभग 7th या 8th व्हील ( S- 6) में आग एवं धुआं देखकर तुरंत लाल खतरा संकेत दिखाया।

    वॉकी-टॉकी से तुरंत ड्राइवर एवं गार्ड को बताया कि गाड़ी को रोकिए। गाड़ी के व्हील में आग लगी हुई है, धुआं निकल रहा है। इसके बाद इसकी तुरंत सूचना डाऊन दिशा के गेटमैन और बाढ़ स्टेशन‌ के स्टेशन मास्टर को भी दी गई।

    फिर गेटमैन द्वारा चालक दल को लाल बत्ती दिखाई गई

    समपार फाटक 55 के गेटमैन द्वारा चालक दल को लाल बत्ती दिखाई गई, चालक दल द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को तुरंत ब्लॉक सेक्सन अथमलगोला एवं बाढ़ के बीच में रोक दिया।

    ऑन डयूटी स्टेशन मास्टर ( अथमलगोला स्टेशन) ने इसकी तत्काल सूचना दानापुर कंट्रोल को दी, फिर गेटमैन, गाड़ी के गार्ड,आरपीएफ स्टाफ सभी ने मिलकर आग को बुझाया।

    यात्री बच्चे गाड़ी से कूदने लगे थे

    सभी यात्री-बच्चे गाड़ी से कूद रहे थे,भगदड़ की स्थिति रात्रि में हो रही थी, इस समय अप दिशा में गाड़ी थ्रू पास होने वाली थी, गेटमैन एवं स्टाफ मैं अप दिशा के ट्रैक को तुरंत क्लियर करवा कर किसी जनहानि को होने से रोका गया। 

    फिर स्टेशन मास्टर अथमलगोला राणा राजीव कुमार की तत्परता से एक दानापुर मंडल में होने वाली बहुत बड़ी दुर्घटना को बचाया गया। बहरहाल टेक्निकल ढंग सबकुछ क्लीयर होने के बाद ट्रेन को सकुशल आगे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

    वहीं अधिकारियों और यात्रियों ने स्टेशन मास्टर की सूझबूझ की तारीफ की। बता दें कि गर्मी के मौसम में ट्रेन में अधिक लोड बढ़ने से आग लगने की घटना बढ़ जाती है। इससे पहले भी बिहार में कई बार ट्रेन में आग लगने की घटना घट चुकी है। कई बार तो अफरातफरी में यात्री जान गंवा बैठते हैं।

    ये भी पढ़ें

    Khagaria News: 20 साल बाद खगड़िया के लोगों का सपना होने जा रहा पूरा, वजह जान दिल हो जाएगा खुश

    Bhagalpur News: भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, विक्रमशिला की तर्ज पर मिली नई सुपरफास्ट ट्रेन, दिल्ली जाना आसान