Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'धत तेरी की राइटर...' आदिपुरुष के डायलॉग राइटर Manoj Muntashir पर भड़कीं नेहा सिंह राठौर; कह दी बड़ी बात

    By Aditi ChoudharyEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 01:25 PM (IST)

    बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने आदिपुरुष के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर पर खूब भड़ास निकाली है। गायिका ने ट्विटर पर नया गाना शेयर करते हुए मनो ...और पढ़ें

    आदिपुरुष के डायलॉग पर नेहा सिंह राठौर भड़कीं, गाने में मनोज मुंतशिर को कर दिया टैग

    पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। रामायण के किरदारों पर आधारित बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज के बाद लगातार विवादों में हैं। फिल्म के संवाद (Adipurush Dialogue) की सबसे अधिक आलोचना हो रही है। इस बीच बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने आदिपुरुष के स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर पर अपनी भड़ास निकाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर 18 जून को अपना नया गाना पोस्ट किया, जिसका नाम है 'धत तेरी की राइटर मऊगा...'। गायिका ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए मनोज मुंतशिर को टैग भी किया है। इस गाने के जरिए नेहा सिंह ने फिल्म मेकर्स पर राम नाम का इस्तेमाल कर पैसे कमाने का आरोप लगाया। 

    नेहा ने गीत में कहा कि जय श्री राम का नारा लगाकर आप लोगों ने जनता को खूब भरमाया, लेकिन इस बार भांडा फूट गया है। सब बेनकाब हो गए हैं। राष्ट्रवाद के पीछे छिपकर राम का सौदा किया है। अब हिंदू धर्म के घोषित रक्षक कौन से बिल में छिप गए हैं।

    नेहा ने पूछा- कितना फंड मिला

    नेहा ने गाने के जरिए राम के नाम पर होने वाली राजनीति का भी जिक्र किया। उन्होंने फिल्म मेकर्स से पूछा कि सच-सच बताइए कि राम के नाम पर कितना फंडिग मिला है। रामायण जैसे महाकाव्य का आपने उपहास उड़ाया है।

    बदले जाएंगे फिल्म के डायलॉग

    बता दें कि फिल्म में भगवान के किरदारों द्वारा छपरी भाषा और टपोरी भाषा के इस्तेमाल के कारण आदिपुरुष चौतरफा घिरी हुई है। आदिपुरुष में लंका दहन के दौरान हनुमान कहते हैं- 'तेल तेरे बाप का। कपड़ा तेरे बाप का। आग भी तेरे बाप की। तो जलेगी भी तेरे बाप की।' सिनेमाघरों में पहले दिन फिल्म के रिलीज होते ही स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर की खूब किरकिरी होने लगी। भारी विवाद के बाद फिल्म मेकर्स ने फिल्म के संवाद में बदलाव की बात कही है।