NEET UG 2025: नीट यूजी टाई-ब्रेकिंग प्रक्रिया में फिर बदलाव, NTA ने जारी किया इंफॉर्मेशन बुलेटिन
नीट यूजी 2025 के लिए टाई-ब्रेकिंग प्रक्रिया में फिर से बदलाव किया गया है। समान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के बीच टाई को अब यादृच्छिक प्रक्रिया (रेंडम प्रोसेस) के माध्यम से हल किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा चार मई को पेन और पेपर फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले छात्रों को सात मार्च तक आवेदन करना होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 के लिए टाई-ब्रेकिंग पद्धति में एक बार फिर बदलाव किया है। इसको लेकर एनटीए ने इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया है। इसके तहत एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने वाले दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के बीच टाई को ‘यादृच्छिक प्रक्रिया’ (रेंडम प्रक्रिया) के माध्यम से हल करेगी।
नीट यूजी परीक्षा में यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान अंक या प्रतिशत अंक प्राप्त करते हैं, तो एनटीए टाई को हल करने के लिए जीव विज्ञान-वनस्पति विज्ञान और प्राणि विज्ञान में उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को पहले रखेगी। इसके बाद भी अगर अंक एक ही रहा तो रसायन विज्ञान में उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगा।
इससे भी हल नहीं निकलता है तो भौतिकी में उच्च अंक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को आगे रखा जाएगा। इसके बाद परीक्षा में सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या का कम अनुपात वाला उम्मीदवार को रैंक में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद जीव विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
- रसायन विज्ञान में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
- भौतिकी में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
- अगर इन सभी मामले के बाद भी हल नहीं निकलता है तो एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के मार्गदर्शन में रेंडम प्रक्रिया के माध्यम से हल किया जाएगा।
रेंडम प्रक्रिया के माध्यम से टाई-ब्रेकिंग को हल किया जाएगा
पिछले साल एनटीए ने टाइ-ब्रेकिंग विधि से आवेदन संख्या और आयु मानदंड हटा दिए थे, इसके तहत नीट अखिल भारतीय रैंक का फैसला उन मामलों में किया जाता था, जहां उम्मीदवारों ने सभी वर्गों में समान अंक प्राप्त किये थे। एनटीए ने टाई को हल करने के लिए सात-चरणीय विधि का उपयोग किया था।
इस साल, एनटीए ने मौजूदा मानदंड समाप्त होने पर टाई को हल करने के लिए एक अतिरिक्त नियम जोड़ा है। एनटीए ने कहा कि एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति (रेंडम प्रक्रिया) के माध्यम से टाई को हल करेगी।
चार मई को आयोजित होगी परीक्षा:
परीक्षा चार मई को पेन और पेपर फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले छात्रों को सात मार्च तक आवेदन करना होगा।
संशोधित नीट यूजी परीक्षा पैटर्न 2025 के अनुसार, प्रश्न पत्र में तीन भाग होंगे- भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान. प्रश्न पत्र में 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे जिन्हें उम्मीदवारों को तीन घंटे में हल करना होगा। परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।