Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2025: च्वाइस फिलिंग की तारीख फिर बढ़ी, आज नहीं आएगा अलॉटमेंट रिजल्ट

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:19 AM (IST)

    मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2025 ऑल इंडिया कोटा की 15% सीटों के नामांकन के लिए काउंसलिंग की तारीख फिर से बदल दी है। पहले राउंड के लिए विकल्प भरने की अंतिम तिथि 11 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। सीट आवंटन परिणाम में भी देरी होगी। यह बदलाव दिव्यांगजनों और एनआरआई आवेदकों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है जिन्हें प्रमाण पत्र संबंधी समस्याएं थीं।

    Hero Image
    नीट यूजी 2025 की 15% सीटों के नामांकन के लिए काउंसलिंग की तारीख फिर से बदल दी है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2025 ऑल इंडिया कोटा की 15 फीसदी सीटों पर नामांकन के लिए काउंसलिंग की तिथि में एक बार फिर बदलाव किया है। पहले राउंड के लिए विकल्प भरने की तिथि बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अभ्यर्थी 11 अगस्त तक वेबसाइट mcc.nic.in पर कॉलेज और कोर्स की प्राथमिकताएं अपलोड कर सकते हैं। एमसीसी की सूचना में कहा गया है कि विकल्प भरने की सुविधा सोमवार रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी। एमसीसी के इस तिथि विस्तार से अब यह स्पष्ट हो गया है कि सीट आवंटन परिणाम 11 अगस्त को जारी नहीं किया जाएगा।

    अभ्यर्थियों की मांग और कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण पहले ही समय सीमा बढ़ाकर 9 अगस्त कर दी गई थी। इसमें 7 अगस्त तक विकल्प भरने और लॉक करने की अनुमति थी क्योंकि कई अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

    एमसीसी ने पहले राउंड के लिए विकल्प भरने की तिथि बढ़ाकर 6 अगस्त कर दी थी। यह बदलाव तब किया गया जब एमसीसी ने अचानक विकल्प भरने की प्रक्रिया रोक दी और संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया।

    इससे पहले, उम्मीदवारों को 4 अगस्त तक अपने विकल्प भरकर लॉक करने के लिए कहा गया था, जबकि सीट आवंटन परिणाम 6 अगस्त को घोषित किया जाना था। यह संशोधन विशेष रूप से उन बेंचमार्क दिव्यांगजनों के लिए किया गया है जिन्हें अभी तक निर्धारित केंद्रों से प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं।

    इस बदलाव से उन एनआरआई आवेदकों को भी लाभ होगा जिन्होंने अपनी पात्रता प्रमाणित नहीं की है।