Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NEET PG: नीट पीजी का नामांकन कार्यक्रम जारी, 17 नवंबर तक होगा पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन; पढ़ें डिटेल

    Updated: Sat, 02 Nov 2024 02:19 PM (IST)

    NEET PG Admission मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसिलिंग-2024 का कार्यक्रम जारी किया है। पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक होंगे। सीट आवंटन परिणाम 20 नवंबर को घोषित किया जाएगा। पीजी मेडिकल कोर्स (PG Medical Course) की कक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी। काउंसिलिंग के चरण और तिथियां पर आप एक नजर डाल सकते हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसिलिंग-2024 का कार्यक्रम वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दिया है। पहले चरण की काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। सीट आवंटन परिणाम 20 नवंबर को घोषित किया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग में देरी हुई है। पीजी मेडिकल कोर्स के लिए कक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी। विकल्प के लिए विंडो आठ नवंबर को सक्रिय हो जाएगा।

    इसके माध्यम से देश के सरकारी, निजी और डीम्ड मेडिकल कालेजों में एमडी, एमएस, डीएनबी और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटा (एआइक्यू) की सीटों नामांकन होगा।

    दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन व भुगतान चार से नौ दिसंबर तक, विकल्प पांच से नौ दिसंबर तथा नामांकन 13 से 20 दिसंबर तक होगा। तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन व शुल्क भुगतान 26 दिसंबर से एक जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।

    नीट पीजी के लिए काउंसलिंग शुरू

    उधर, देहरादून में नीट-पीजी काउंसलिंग का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जो चार चरण में होगी। प्रथम चरण के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 17 नवंबर को बंद हो जाएगी। पीजी कोर्स के लिए कक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी।

    दरअसल, नीट-पीजी में शामिल 19 अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में रिजल्ट की गड़बड़ियां और एग्जाम पैटर्न में अंतिम समय में किए गए बदलाव को लेकर सवाल उठाए गए। यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। जिस कारण काउंसलिंग में विलंब हुआ।

    अभ्यर्थी काफी समय से काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। लंबे इंतजार के बाद अब एमसीसी ने काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

    बता दें कि एमसीसी देशभर के सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों की 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा की सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित करता है। साथ ही डीम्ड व केंद्रीय विवि की 100 प्रतिशत सीटों पर भी दाखिला इसी काउंसलिंग के माध्यम से होता है।

    जरूरी सूचना

    • राउंड-1 पंजीकरण और शुल्क भुगतान
    • 17 नवंबर 2024 तक विकल्प भरना और लाक करना
    • आठ से 17 नवंबर सीट आवंटन
    • 20 नवंबर दाखिले की अंतिम तिथि
    • 21 से 27 नवंबर तक राउंड-2 पंजीकरण और शुल्क भुगतान
    • चार से नौ दिसंबर विकल्प भरना व लाक करना
    • पांच से नौ दिसंबर सीट आवंटन
    • 12 दिसंबर दाखिले की अंतिम तिथि
    • 13 से 20 दिसंबर तक राउंड
    • 3 पंजीकरण और शुल्क भुगतान
    • 26 दिसंबर से एक जनवरी विकल्प भरना और लाक करना
    • 27 दिसंबर से एक जनवरी सीट आवंटन
    • चार जनवरी दाखिले की अंतिम तिथि
    • छह से 13 जनवरी स्ट्रे वेकेंसी राउंड पंजीकरण और शुल्क भुगतान
    • 18 से 21 जनवरी विकल्प भरना
    • 18 से 21 जनवरी (11.55 बजे तक) विकल्प लाक करना
    • 21 जनवरी (शाम चार बजे से) सीट आवंटन-24 जनवरी दाखिले की अंतिम तिथि-25 से 30 जनवरी

    यह भी पढ़ें- 

    D.EL.ED Students: डीएलएड विद्यार्थी ध्यान दें, आज फटाफट कर लें यह काम; नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी

    BPSC Teacher Cut Off: प्रधान शिक्षक के लिए EWS से अधिक रहा SC का कटऑफ, यहां पढ़ें डिटेल