NEET 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट जारी, MBBS कोर्स में 5 नवंबर तक नामांकन
नीट 2024 के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 5 नवंबर तक काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। इस राउंड में एमबीबीएस बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्स में नामांकन के लिए काउंसलिंग होगी। सामान्य श्रेणी की क्लोजिंग रैंक 25050 ईडब्ल्यूएस की 28836 ओबीसी की 25079 एससी की 137759 तथा एसटी की 168640 क्लोजिंग रैंक है।

जागरण संवाददाता, पटना। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2024 (NEET 2024) में काउंसलिंग के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड की प्रोविजनल सीट आवंटित कर दी है। अभ्यर्थी अपना आवंटन पत्र वेबसाइट से अपलोड कर संबंधित कॉलेज में काउंसलिंग के लिए उपस्थित होंगे। पांच नवंबर तक अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
अभ्यर्थियों ने एमएमसी को ईमेल से जानकारी दी है कि आवंटित कॉलेजों तक पहुंच के लिए ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे हैं। वहीं, हवाई जहाज के टिकट काफी महंगा है। दीपावली और छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में नोरूम की स्थिति बनी हुई है। यह एमबीबीएस में नामांकन के लिए काउंसिलिंग का अंतिम राउंड है। इस कारण कालेजों में अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है।
सामान्य श्रेणी का की क्लोजिंग रैंक 25,050 रही:
एमएमसी के अनुसार, केंद्रीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी की क्लोजिंग रैंक 25,050, ईडब्ल्यूएस की 28,836, ओबीसी की 25,079, एससी की 1,37,759 तथा एसटी की 1,68,640 क्लोजिंग रैंक है। एम्स में सामान्य श्रेणी की क्लोजिंग रैंक 19,454, ईडब्ल्यूएस की 22,472, एससी की 1,05,492 एवं एसटी की 1,45,910 क्लोजिंग रैंक है।
15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे में नागालैंड मेडिकल कालेज कोहिमा, अंडमान एंड निकोबार आयलैंड इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज पोर्ट ब्लेयर, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज चुराचांदपुर, मणिपुर तथा एम्स में मदुरै आखिरी च्वाइस रहा।
बीडीएस की क्लोजिंग रैंक 7,15,63 रही:
बीडीएस कोर्स में केंद्रीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों के लिए क्लोजिंग रैंक 71,563, ईडब्ल्यूएस की 82,194, ओबीसी की 73,804, एससी का 2,21,758 एवं एसटी की 3,25,552 क्लोजिंग रैंक रही। बीएससी नर्सिंग कोर्स में सामान्य श्रेणी की क्लोजिंग रैंक 1,28,348, ईडब्ल्यूएस की 1,54,724, ओबीसी की 1,52,159, एससी की 2,97,331 तथा एसटी की 4,41,394 क्लोजिंग रैंक रही।
फार्मेसी व कृषि में अब 10 तक नामांकन
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगाता परीक्षा 2024 के आधार पर फार्मेसी, बीएससी, कृषि की 50 प्रतिशत सीटों पर नामांकन तिथि को बढ़ा दिया है। 30 अक्टूबर से बढ़कार अब 10 नवंबर तक कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड है।
सहायक अभियंता की परीक्षा 18 व 19 को
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंता (असैनिक व यांत्रिक) परीक्षा की तिथि जारी कर दिया है। सचिव सह परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 18 व 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।