Ration Card: बिहार में बनाए गए करीब 4 लाख नए राशन कार्ड, इन लोगों को मिला फायदा
बिहार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नए राशन कार्ड बनाने का अभियान चला रहा है जिसके तहत 3.75 लाख नए कार्ड जारी किए गए हैं। अनुसूचित जाति जनजाति और महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई हो रही है और योग्य लाभार्थियों से ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की गई है।

राज्य ब्यूरो, पटना। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग राज्य में नए राशन कार्ड बनाने का अभियान चला रहा है। इसके तहत पिछले तीन महीने में 3.75 लाख नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं।
विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार के निर्देश पर सभी जिलों में योग्य एवं वांछित लाभुकों की पहचान और खासकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महादलित परिवारों के राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं।
डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और महिला संवाद में राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। नए राशन कार्ड में कुल 13,76,276 सदस्यों को जोड़ा गया है।
विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने विभागीय पदाधिकारियों को नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है। विभाग ने योग्य लाभुकों से राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।