Bihar Politics: राघोपुर को सिंगापुर बनाएंगे CM नीतीश कुमार, इस बार तेजस्वी की राह नहीं होगी आसान
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर को एनडीए ने घेर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राघोपुर में विकास के लिए कमेटी गठित की है जिससे निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। राघोपुर को सिंगापुर की तर्ज पर विकसित करने की योजना है। जल संसाधन विभाग ने भी कार्ययोजना तैयार की है।

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनके विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में ही एनडीए घेर रहा है। इसी महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कच्चीदरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल के राघोपुर तक के हिस्से का उद्घाटन किया था।
राघोपुर पहली बार इस पुल के रास्ते पटना से सीधे सड़क से जुड़ा है। उसी दिन से एनडीए ने राघोपुर के विकास को केंद्र में लाकर तेजस्वी को उनके विधानसभा क्षेत्र में घेरना शुरू कर दिया था।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पुल के 23 जून को हुए उद्घाटन के तुरंत बाद यह वक्तव्य दे डाला कि तेजस्वी यादव को सरकार का आभार प्रकट करना चाहिए क्योंकि उनके इलाके को आजादी के बाद पहली बार पुल के माध्यम से पटना की संपर्कता मिली है।
यह मौज भी ली कि अब तो वह अपने विधानसभा क्षेत्र में आकर लोगों से मिलें। यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को पुल के उद्घाटन समारोह में बुलाया गया था पर वह नहीं आए।
राघोपुर के विकास के लिए कमेटी का गठन
शनिवार को मु्ख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी कि राघोपुर के विकास के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल पर उनके द्वारा दी गयी इस सूचना की राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा है। मुख्यमंत्री ने यह बताया कि राघोपुर में अब निवेश के नए रास्ते बनेंगे, जिसमें युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे राघोपुर दियारा तथा उसके पूर्वी एवं पश्चिमी इलाके में विकास की असीम संभानाएं उत्पन्न हुई हैं।
इस क्षेत्र के विकास के लिए गठित कमेटी सुनियोजित विकास के लिए स्थल अध्ययन भी करेगी। सोमवार को एक टीम राघोपुर पहुंच गई। जल संसाधन विभाग ने राघोपुर के विकास के लिए अलग से कार्ययोजना तैयार की है। सिंगापुर की तर्ज पर राघोपुर को विकसित किए जाने की बात हो रही।
तेजस्वी उप मुख्यमंत्री थे, उन दिनों राघोपुर के लिए रिंग रोड बनाने के एक प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी। लेकिन, रिंग रोड बना नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।