Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM नीतीश के आगमन के दिन नक्‍सलियों की चहलकदमी, साटे पोस्‍टर

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 11:38 PM (IST)

    मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर स्थित खैरा गांव पहुंचने के दिन ही इलाके के गंगटा में नक्‍सलियों ने बेखौफ चहलकदमी की। नक्‍सलियों ने वहां पोस्‍टर साटे।

    CM नीतीश के आगमन के दिन नक्‍सलियों की चहलकदमी, साटे पोस्‍टर

    मुंगेर [जेएनएन]। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगेर के हवेलीखड़गपुर स्थित खैरा पहुंचने के कुछ घंटों पहले ही नक्‍सलियों ने अपनी धमक दिखाई है। तमाम सुरक्षा व्‍यवस्‍था को धता बताते हुए उन्‍होंने गंगटा के पूरे इलाके में पोस्‍टर साट दिए। मुख्‍यमंत्री के आगमन के दिन इलाके में नक्‍सलियों की इस बेखौफ चहलकदमी से सुरक्षा एजेंसियों के हलक सूख गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार नक्‍सल प्रभावित गंगटा में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने जगह-जगह पोस्‍टर साट दिए। खड़गपुर के पूर्व एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह, तत्कालीन खड़गपुर और गंगटा थानाध्यक्ष राजीव कुमार और शम्भू पासवान सहित सीआरपीएफ 131 बटालियन के तत्कालीन सहायक कमांडेंट को जन अदालत में सजा-ए-मौत देने की घोषणा की गई है।

    इसके पहले पांच नक्सलियों को फांसी की सजा सुनाने वाले मुंगेर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव को नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर मौत की सजा देने की धमकी दी थी।

    यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला जहानाबाद; एक को मारी गोली, दूसरे का गला घोंटा

    विदित हाे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुंगेर के खडग़पुर स्थित खैरा गांव में 32 करोड़ की लागत से तैयार खैरा बहुग्रामीय जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पांच जून 2010 को मुख्यमंत्री खैरा गांव आए थे। यहां फ्लोराइड युक्त पानी पीकर काफी लोग दिव्यांग हो रहे हैं। उसी समय मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खैरा गांव तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का निर्देश दिया था।

    यह भी पढ़ें: रघुवंश के बयान पर गरमाई राजनीति, JDU ने बताया BJP का एजेंट