Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राजेश राम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 02:00 AM (IST)

    नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। राजेश राम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी-भाजपा के खिलाफ बिहार कांग्रेस का प्रदर्शन। फोटो-एक्स

    राज्य ब्यूरो, पटना। नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को कांग्रेस ने दुर्भावना पूर्ण बताया है। राउज एवेन्यू कोर्ट के निर्णय के बाद बुधवार को प्रदेश कांग्रेस ने ईडी और भाजपा के खिलाफ पटना में प्रदर्शन किया।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने आयकर गोलंबर से भाजपा प्रदेश कार्यालय तक मार्च निकाल कर विरोध जताया। बाद में नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका।

    प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इंकार कर बता दिया कि सोनिया और राहुल गांधी को मनी लांड्रिंग मामले में नाहक परेशान किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के इशारे से राजनीतिक बदले की भावना से केस को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मनमाने रवैये के खिलाफ कांग्रेस के नेता आज सड़क पर उतरे हैं।

    उन्होंने कहा भाजपा नेताओं को इस प्रकरण में देश की जनता से माफी मांगना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने ईडी और भाजपा विरोधी नारे लगाए और पीएम का पुतला भी फूंका।

    प्रदर्शन के दौरान प्रेमचन्द्र मिश्रा, इजहारूल हुसैन, प्रतिमा कुमारी दास, अमित कुमार टुन्ना, संजय यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।