देश में नंबर वन बना बिहार के नालंदा का सैनिक स्कूल, अन्य विद्यालयों से इस मामले में रहा अव्वल
नालंदा सैनिक स्कूल अव्वल परिणाम देकर देश में नंबर वन बना है। सैनिक स्कूल नालंदा ऐसा पहला विद्यालय है जिसने एक ही शैक्षणिक-सत्र (2019-20) में कक्षा दसव ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, नालंदा-सिलाव: बिहारशरीफ। बिहार का नालंदा सैनिक स्कूल अव्वल परिणाम देकर देश में नंबर वन बना है। सैनिक स्कूल नालंदा ऐसा पहला विद्यालय है जिसने एक ही शैक्षणिक-सत्र (2019-20) में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में अखिल भारतीय स्तर पर सभी सैनिक स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) गया के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव (अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल एवं बार) तथा कर्नल कमांडेंट आर्टिलरी रेजिमेंट ने सैनिक स्कूल, नालंदा को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में सर्वाधिक सैन्य छात्र भेजने के लिए अपनी ओर से ट्राफी भी प्रदान की।
अखिल भारतीय स्तर पर रहा सबसे ऊपर
नालंदा का सैनिक स्कूल पहला ऐसा स्कूल है जिसने शैक्षणिक-सत्र (2019-20) में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में अखिल भारतीय स्तर पर सभी सैनिक स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि यह विद्यालय मात्र 17 वर्षों में ही देश के श्रेष्ठ स्कूलों की श्रेणी में शामिल हो गया है। साथ ही पिछले 50 वर्षों से स्थापित देश के अन्य दूसरे सैनिक स्कूलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। जनरल श्रीवास्तव ने सैनिक स्कूल, नालंदा के अपने विगत अक्टूबर 2019 के परिभ्रमण के पश्चात विद्यालय द्वारा शैक्षणिक, सांस्कृतिक तथा पाठ्य-सहगामी क्रिया-कलाप के विकास में उठाए गए कदमों की सराहना की। ज्ञात हो कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 से देश के सभी सैनिक स्कूलों में आवासीय छात्राओं का प्रवेश प्रारंभ हो रहा है। विद्यालय के प्राचार्य कर्नल तमोजीत विश्वास ने कहा कि जनरल साहब भारतीय सशस्त्र सेना के एक अति अलंकृत अधिकारी हैं तथा 40 वर्षों से अधिक सेवाकाल में देश के अतिप्रतिष्ठित सैन्य संस्थानों में कमान, अनुदेशन तथा प्रशासनिक कार्यों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया है। इस अवसर पर प्राचार्य ने संपूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से जनरल श्रीवास्तव द्वारा प्रदत्त ट्राफी स्वीकार की। कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया गया, जिसमें समस्त आवासीय छात्र शामिल हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।