Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Modi Cabinet: 'नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मुसलमानों को...', नीतीश कुमार का नाम लेकर RJD का बड़ा आरोप

    Updated: Mon, 10 Jun 2024 03:12 PM (IST)

    Modi Cabinet 3.0 राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि राजग सरकार में भी मुस्लिम मुक्त मंत्रिमंडल का गठन भाजपा के उस सपने को पूरा कर रही है जो पहले से भाजपा सरकार में होता था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राजग (NDA) के अन्य नेताओं ने भी भाजपा का विरोध तक नहीं किया।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी, लालू यादव और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Modi Cabinet 3.0 राजद ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार में इस बार मुसलमानों को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि राजग सरकार में भी मुस्लिम मुक्त मंत्रिमंडल का गठन भाजपा के उस सपने को पूरा कर रही है, जो पहले से भाजपा सरकार में होता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राजग (NDA) के अन्य नेताओं ने भी भाजपा का विरोध तक नहीं किया। भाजपा सरकार एक बड़े वर्ग को विकास तथा केंद्र की सियासत से दूर करने के अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रही है।

    एजाज ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव के समय घूम-घूम कर कहा करते थे कि मुसलमान के लिए हमने क्या-क्या नहीं किया, लेकिन केंद्र सरकार के गठन में वे इस बात को भूल गए।

    मोदी ने की बिहार के राजपूत समाज की उपेक्षा : राजेश

    प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने रविवार को बयान जारी कर केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार से राजपूत समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिए जाने के लिए नरेन्द्र मोदी की कटु आलोचना की है।

    उनकी जिज्ञासा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? देश के साथ बिहार में राजपूत समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। उसकी अनदेखी चिंतनीय है। बिहार से इस समाज के कई अनुभवी व दिग्गज राजनेता चुनाव जीते हैं। उन्हें अवसर नहीं दिया समाज की उपेक्षा है।

    ये भी पढ़ें- Lalan Singh Cabinet Minister: ललन सिंह को मंत्री बनाकर PM मोदी ने खेल दिया बड़ा दांव, 20 साल बाद हुआ कुछ ऐसा

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार का छोटा मगर गहरा संदेश, शपथ लेते ही PM Modi से काफी कुछ कह दिया