बिहार: जमुई और कटिहार में दो कुख्यात अपराधियों की हत्या, मची सनसनी
बिहार के दो जिलों मे दो कुख्यात अपराधियों की हत्या से सनसनी मच गाई है। जमुई में कुख्यात कांग्रेस यादव की बम मारकर हत्या कर दी गई, कटिहार में रजला बिंद का शव नदी किनारे पड़ा मिला।
जागरण टीम, पटना। अहले सुबह जमुई और कटिहार जिले में दो कुख्यात अपराधियों की हत्या से सनसनी फैल गई है। पहली घटना जमुई के चंद्रमंडी थानाक्षेत्र के जमहा गांव की है जहां कुख्यात अपराधी कांग्रेस यादव की बम मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं दियारा का आतंक रजला बिंद का शव नदी किनारे से बरामद हुआ है। उसकी हत्या की गई है।
कुख्यात कांग्रेस यादव की बम मारकर हत्या
छत पर सो रहे कुख्यात अपराधी और चंद्रमंडी थाना के जमहा निवासी कांग्रेस यादव की अपराधियों ने बम मारकर हत्या कर दी। उसकी हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। मृतक की पत्नी बबनी देवी ने बताया कि बीती रात उसका पति कांग्रेस यादव गांव में हो रहे भोज में खाना खाकर सोने के लिए गांव के एक आंगनबाड़ी केंद्र की छत पर सोया हुआ था। तभी अज्ञात अपराधियों ने बम मारकर उसकी हत्या कर दी।
बम की आवाज सुनकर गांव वाले जग गए और रात में ही बम की आवाज की दिशा में गए तो आंगनबाड़ी केंद्र की छत पर कांग्रेस यादव मृत पड़ा था। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद सुबह चंद्रमंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है। पुलिस गांववालों से पूछताछ कर रही है और हत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है।
कुख्यात रजला बिंद की हत्या
कुख्यात अपराधी रजला बिंद का आतंक मनिहारी, अमदाबाद सहित साहेबगंज के दियारा इलाके में था। वह हत्या, लूट, दुष्कर्म, अपहरण के डेढ़ दर्जन मामले का आरोपित था। झारखण्ड पुलिस को भी रजला की तलाश थी। कुछ दिन पूर्व ही वह कटिहार जेल से भागलपुर केंद्रीय कारा में शिफ्ट हुआ था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था।
रिहाई के बाद से ही उसकी हत्या होने की चर्चा थी और उसका शव शुक्रवार की सुबह नदी किनारे से बरामद किया गया है। आपसी रंजिश और गिरोह में वर्चस्व की लड़ाई में हत्या की बात कही जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।