मजिस्‍द में सोए मौलवी की गला रेतकर हत्‍या, सिवान जिले की घटना, इनलोगों पर घूम रही शक की सूई

सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार रात मस्जिद की छत पर सोए मौलवी की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। हत्‍यारे ने उनका गला रेत दिया था। पुलिस का कहना है कि गांव के कुछ लोगों से ही विवाद चल रहा था।