Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश सहनी का बयान, कहा- वोटर अधिकार यात्रा को बिहार की जनता का जबरदस्त समर्थन

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:29 PM (IST)

    मुकेश सहनी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है चुनाव आयोग खुद एक राजनीतिक पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी ने मतदान को लेकर शिकायत की और अब उन्हीं से एफिडेविट मांगा जा रहा है।लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सभी पार्टी नेताओं का स्वागत कर रहे हैं।

    Hero Image
    वोटर अधिकार यात्रा को बिहार की जनता का समर्थन

    डिजिटल डेस्क, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को बिहार की जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर रहे हैं और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सभी पार्टी नेताओं का स्वागत कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग पर साधा निशाना

    मुकेश सहनी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है चुनाव आयोग खुद एक राजनीतिक पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी ने मतदान को लेकर शिकायत की और अब उन्हीं से एफिडेविट मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को जो शिकायत की गई उस मामले की जांच करनी चाहिए।

    लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई

    मुकेश सहनी ने कहा कि यह लड़ाई आने वाली पीढ़ी के लिए लड़ाई है। उन्होंने कहा कि आज वोट का अधिकार है तभी हम बिहार के मंत्री बने और लालू यादव मुख्यमंत्री बने। उन्होंने कहा कि आरएसएस, भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर लोगों के वोट काट रहे हैं और कहा जा रहा है तुम भारत के नागरिक नहीं हो। यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। अगर हम भारत में हैं तो भारत के ही नागरिक हैं।