Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शराब की होम डिलीवरी में व्यस्त है पुलिस', मुकेश सहनी का बड़ा हमला; बोले- लोगों को मछली की तरह मारा जा रहा

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 02:44 PM (IST)

    विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और सरकार का नियंत्रण कमजोर हो गया है। पटना में एक हत्या के पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सहनी ने पुलिस की निष्क्रियता और शराब की अवैध डिलीवरी में शामिल होने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज कहा कि बिहार सरकार का इकबाल खत्म हो गया है और अपराधी बेखौफ हो गए हैं।

    कोई ऐसा जिला नहीं है जहां प्रतिदिन गोलियां नहीं चल रही हैं और लोगों की जान नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि थाना, पुलिस सुस्त है और शराब की होम डिलीवरी में लगी हुई है। सरकार चुनावी मोड में है और मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं। उनका सरकार पर से नियंत्रण हट चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के बेहरवा पंचायत के शेखपुरा गांव में खेत पटाने के दौरान सुरेंद्र केवट की हत्या कर दी गई। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी मंगलवार को गांव में जाकर मृतक के स्वजन से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जहां भी घटना हो रही है, हमलोग जा रहे हैं।

    मुकेश सहनी ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की है। अधिकारी ने भरोसा दिया कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वीआईपी नेता ने इसके लिए उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही।

    'मछली की तरह मारा जा रहा'

    वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि आज मछली की तरह आम लोगों को मारा जा रहा है। उन्होंने मृतक के स्वजन को भरोसा दिया कि आरोपी को सजा दिलाने का काम वीआईपी करेगी।

    आज प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ गई है, सरकार को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है।

    बिहार में अपराधियों का बोलबाला

    उन्होंने यह भी कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अब इस सरकार को बदलने की जरूरत है, तभी बिहार में अपराधियों का बोलबाला समाप्त होगा। इस सरकार को बदलेंगे तभी गरीबों का राज होगा।

    यह भी पढ़ें- 

    'Reel देखकर वक्त बर्बाद मत करो', AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार वोटर लिस्ट से भी जोड़ा कनेक्शन