Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश सहनी की चुनौती, भाजपा के सम्मेलन में कितने निषाद समाज के लोग? असलियत चौंकाएगी

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 06:59 PM (IST)

    मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा चुनाव की आहट सुनकर ही निषाद समाज को गुमराह करने का षड्यंत्र रच रही है। निषाद समाज वीआईपी के साथ एकजुट है। भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो सम्मेलन में उपस्थित लोगों का केवल निषाद समाज के नाम पर हाथ उठाकर देख लेगी तो उसका भ्रम टूट जाएगा।

    Hero Image
    मीडिया से बात करते पूर्व मंत्री मुकेश सहनी। सौः पार्टी।

    राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख व बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे और निषाद समाज के प्रबुद्ध और गणमान्य लोगों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और संगठन विस्तार को लेकर बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा पर जमकर सियासी हमला बोला

    इस क्रम में उन्होंने भाजपा पर जमकर सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव की आहट सुनकर ही निषाद समाज को गुमराह करने का षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने भाजपा के मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित मछुआरा समाज के सम्मेलन को लेकर कहा कि भाजपा पैसे की बदौलत इस सम्मेलन में भीड़ जुटा सकती है लेकिन उसमें निषाद समाज का कोई भी व्यक्ति नहीं होगा।

    निषाद समाज भाजपा के साथ नहीं जा सकता 

    उन्होंने दावा करते हुए कहा कि निषाद समाज अब कभी भाजपा के साथ नहीं जा सकता है। निषाद समाज वीआईपी के साथ एकजुट है। 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित सहनी ने आगे भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है, तो सम्मेलन में उपस्थित लोगों का केवल निषाद समाज के नाम पर हाथ उठाकर देख लेगी तो उसका भ्रम टूट जाएगा। उन्होंने यहां तक कहा कि आज प्रदेश का कोई भी निषाद समाज का बेटा नहीं है जो वीआईपी के साथ नहीं है। यहां तक कि जो दूसरे दल में है वह भी दिल से वीआईपी के साथ ही है।

    महागठबंधन की सरकार बनना तय

    उन्होंने बोचहा विधानसभा उपचुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि इस चुनाव परिणाम ने सब कुछ दिखा दिया है। उन्होंने वीआईपी के कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि वे चुनाव की तैयारी में जुटे रहें, इस बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है।

    पीड़ित परिवार के साथ वीआईपी खड़ी

    वीआईपी के नेता ने मुजफ्फरपुर में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के साथ वीआईपी खड़ी है। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी घटनाएं रोज हो रही है, लेकिन सरकार और पुलिस चुप है। समस्तीपुर में ही ऐसी एक घटना घटी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार नाम भी बिहार में कोई चीज नहीं रह गयी है।  ऐसी घटना मानवता के नाम पर कलंक है।

    comedy show banner
    comedy show banner