Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है', मुकेश सहनी ने आरक्षण को लेकर भरी हुंकार

    Updated: Thu, 01 May 2025 03:00 PM (IST)

    वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि हक मांगने से नहीं मिलता बल्कि छीनना पड़ता है। उन्होंने लोगों से शिक्षित होने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया। सहनी ने कहा कि बिहार में निषाद समाज को आरक्षण नहीं मिला है जबकि अन्य राज्यों में मिला हुआ है। उन्होंने लोगों से अपनी सरकार बनाने की अपील की ताकि उन्हें अधिकार मिल सके।

    Hero Image
    वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि हक मांगने से नहीं मिलता बल्कि छीनना पड़ता है। मधुबनी के अरेड के बलाइन में बुधवार को सहनी ने कहा कि भगवान भी कहते हैं कि कर्म करोगे तभी फल मिलेगा। इसलिए हमें कर्म से पीछे नहीं हटना है। आह्वान किया कि एक रोटी कम खाइए लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि समाज में अगर सिर उठाकर जीना है तो शिक्षित होना जरूरी है। हमारे पूर्वजों ने भी लंबी लड़ाई तब देश आजाद हुआ। पिछले कई सालों से हम लोग निषाद समाज के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर हमारे पूर्वज पहले संघर्ष करते तो आज हमें आरक्षण मिल गया होता।

    उन्होंने कहा कि आज कई राज्यों में निषादों को आरक्षण है लेकिन बिहार में नहीं है। हमारे पास वोट की ताकत है, लेकिन हम उसे समझ नहीं पा रहे हैं। जब अपनी सरकार होगी तो हमें अधिकार भी मिल जाएगा। उन्होंने लोगों से अपनी सरकार बनाने की अपील की।

    ये भी पढ़े

    Bihar Politics बिहार में एक बड़ी पार्टी का RJD में हुआ विलय, चुनाव से पहले BJP को भी लगा बड़ा झटका

    Bihar: लोकसभा चुनाव में दूध से जली भाजपा, अब मट्ठा भी फूंक कर पियेगी; कुशवाहा बोले- गंदी राजनीति हुई...

    comedy show banner
    comedy show banner