Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'मंत्री जीवेश को लगाई जाएगी कालिख', मुकेश सहनी ने खोला मोर्चा; तेजस्वी ने भी लपेटा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:16 PM (IST)

    विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने मंत्री जीवेश मिश्रा पर यूट्यूबर से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने घोषणा की है कि पार्टी कार्यकर्ता मंत्री को कालिख लगाएंगे। तेजस्वी यादव ने भी मंत्री पर कई आरोप लगाए और बिहार में जंगल राज होने की बात कही। जन सुराज पार्टी ने भी मंत्री के व्यवहार की आलोचना की है।

    Hero Image
    'मंत्री जीवेश को लगाई जाएगी कालिख', मुकेश सहनी ने खोला मोर्चा; तेजस्वी ने भी लपेटा

    राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बिहार के मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा एक यूटूबर की पिटाई और गाली-गलौज की घटना को लोकतंत्र पर हमला बताया है।

    उन्होंने घोषणा की है कि इस घटना पर विरोध जताने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता मंत्री जीवेश मिश्रा को कालिख लगाएंगे। सहनी ने कहा कि सहनी समाज से आने वाले युट्यूबर की गलती मात्र इतनी थी कि उसने क्षेत्र के एक सड़क निर्माण को लेकर प्रश्न पूछा था। इस मामले की प्राथमिकी भी तब दर्ज हुई जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खुद थाना पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अब सरकार इतना डर गई है कि पत्रकारों को भी नहीं बख्श रही है। ऐसे मंत्रियों और विधायकों को वीआईपी माफ नहीं कर सकती है। वीआईपी के कार्यकर्ता मंत्री जीवेश मिश्रा का विरोध करेंगे और कालिख लगाएंगे।

    तेजस्वी का आरोप, मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा यूट्यूबर की पिटाई जंगल राज है कि नहीं

    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को सरकारी आवास एक पोलो रोड में प्रेस वार्ता कर नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने मंत्री के विरुद्ध वीडियो प्रस्तुत करते हुए कहा कि जाले विधानसभा के सिंघवारा में यूट्यूबर जो सहनी समाज से आते हैं उनके साथ जीवेश ने अभ्रद व्यवहार किया गया। यूट्यूबर का मंत्री से प्रश्न था कि 10 सालों में आपने मंत्री रहते हुए किस तरह का विकास का कार्य किया है, की सड़कें भी सही नहीं है।

    तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मंत्री ने यूट्यूबर का मोबाइल भी छीन लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं, तो उन्हें यह बताना चाहिए कि बिहार में जंगल राज है कि नहीं? क्या बिहार में कानून दो तरह के हैं मंत्री के लिए अलग एवं आम लोगों के लिए अलग। आखिर क्या कारण है कि सिंघवारा थाना ने मंत्री के विरुद्ध अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया।

    इस तरह के मामले से यह स्पष्ट होता है कि बिहार में किस तरह का शासन चल रहा है। बिहार में सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, अपराधी अब विजय एवं सम्राट हो गए हैं। आखिर किसके कहने पर सरकार में ऐसे लोग बने हुए हैं।

    सरकार चलाने वाले लोग आम अवाम की पिटाई कर रहे हैं इससे स्पष्ट होता है कि बिहार में महाजंगल राज की स्थिति है। प्रेस वार्ता में राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद संजय यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद एवं मृत्युंजय तिवारी भी उपस्थित थे।

    जसुपा ने की यूट्यूबर से अभद्र व्यवहार आलोचना की

    जन सुराज पार्टी ने बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा यूट्यूबर से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने की आलोचना की है। पार्टी का मानना है कि मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति का इस तरह का व्यवहार करना अशोभनीय है। प्रश्न पूछे जाने पर जवाब न देना उनका अधिकार हो सकता है लेकिन अभद्रता करना निंदनीय है। मंत्री रहते हुए सार्वजनिक जीवन में शालीन व्यवहार करने की उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।