Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Patna Placement 2024: आईआईटी पटना में 70 प्रतिशत से अधिक प्लेसमेंट, 135 से अधिक कंपनियां आईं

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 02:52 PM (IST)

    IIT Patna Placement वर्ष 2024 के लिए अब तक बीटेक के विद्यार्थियों का 70 प्रतिशत से अधिक प्लेसमेंट हो चुके है। इसमें अब तक 285 से अधिक विद्यार्थियों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर सहित 295 से अधिक विद्यार्थी को स्थायी आफर मिले हैं। प्लेसमेंट अभी जारी है। इसमें बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच में 95 प्रतिशत से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है।

    Hero Image
    आईआईटी पटना में 70 प्रतिशत से अधिक प्लेसमेंट, 135 से अधिक कंपनियां आईं (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) पटना में कैंपस प्लेसमेंट की रफ्तार गत दो वर्षों के अपेक्षा इस वर्ष धीमी है। बीते दो सत्र बैच 2022 एवं 2023 में छात्रों को 400 से अधिक जॉब ऑफर मिले, जबकि सत्र 2021-22 में 97.65 एवं 2022-23 में 91.26 प्रतिशत विद्यार्थियों के प्लेसमेंट हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2024 के लिए अब तक बीटेक के विद्यार्थियों का 70 प्रतिशत से अधिक प्लेसमेंट हो चुके है। इसमें अब तक 285 से अधिक विद्यार्थियों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर सहित 295 से अधिक विद्यार्थी को स्थायी आफर मिले हैं। इस वर्ष अब तक 135 से अधिक कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंच चुकी है। प्लेसमेंट अभी जारी है।

    इसमें बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच में 95 प्रतिशत से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। वर्ष 2021-22 में 213 विद्यार्थी प्लेसमेंट में हिस्सा लिया, इसमें 208 को जाब आफर मिला, वर्ष 2022-23 में 286 छात्रों में 261 को प्लेसमेंट दिया गया।

    संस्थान के छात्रों के नियुक्ति के लिए आइटी, साफ्टवेयर, फाइनेंस एंड बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, इ-कामर्स, हेल्थ केयर, मैन्यूफैक्चरिंग, आटोमोबाइल आदि से संबंधित क्रमश: 154 एवं 162 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने हिस्सा लिया।

    मिला 82.05 लाख का अधिकतम पैकेज

    आइआइटी के कैंपस चयन में पैकेज में वृद्धि दर्ज की गई है। विद्यार्थियों को वर्ष 2022 में अधिकतम 61.30 लाख रुपये रहा। जबकि वर्ष 2023 के लिए बीटेक अभ्यर्थियों का अधिकतम 82.05 लाख का पैकेज मिला है। आइआइटी के अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर छंटनी का असर दिख रहा है।

    कंपनियां आ रही है, लेकिन कम लोगों को प्लेसमेंट कर रही है। इसके बाद भी आइआइटी पटना का बेहतर स्थिति है। यहां प्लेसमेंट के लिए गूगल, आरकेल, एमटीएक्स, स्प्रिंकलर, धानी, एटलसियन, मीडिया नेट, बाश, टीवीएस, बीपीसीएल, बीइएल, सी-डैक आदि कंपनियां भाग ली है।

    ये भी पढ़ें- KK Pathak : अब हेडमास्टरों को शिक्षा विभाग ने दे दिया नया निर्देश, 8 जून के बाद ये काम भी करना जरूरी

    ये भी पढ़ें- KK Pathak: बिहार में गर्मी से बेहाल शिक्षकों को राहत..., बदल गया स्कूल का समय; शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला