बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी पेरेंट-टीचर मीटिंग, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश
बिहार के सरकारी विद्यालयों में हर महीने के एक शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी होगी। इसमें अभिभावकों को उनके बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी दी जाएगी और उपस्थिति पर चर्चा होगी। बेहतर उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों की प्रशंसा की जाएगी और कम उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों से कारण जाना जाएगा। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को निर्देश जारी किया गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। सरकारी विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई का प्रदर्शन के बारे में अभिभावकों को हर माह जानकारी दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक माह के किसी एक शनिवार को सभी 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी होगी, जिसमें अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा।
जिस विद्यालय में बच्चों की संख्या होगी उसमें पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों और कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों के अभिभावकों की अलग-अलग दिन संगोष्ठी बुलायी जाएगी। इसमें बेहतर उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों की प्रशंसा करेंगे, जबकि कक्षा में कम उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों से कारण जानेंगे।
सभी DEO को दिए गए निर्देश
इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को निर्देश जारी किया गया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार द्वारा सभी डीईओ को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि राज्य के सभी विद्यालयों में शनिवार को संगोष्ठी को कारगर बनाएं, ताकि इसके अच्छे परिणाम मिले।
यह ध्यान रहे कि प्रधानाध्यापक द्वारा माह के प्रारंभ में ही संगोष्ठी की तिथि तय कर दी जाए एवं इसके संबंध में अभिभावकों को सूचित किया जाए। यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी अभिभावकों को फोन काल या शिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत संपर्क कर आमंत्रित अवश्य किया जाए। वर्ग शिक्षक अपने कक्षा के लिए संगोष्ठी पंजी (रजिस्टर) रखेंगे एवं प्रत्येक अभिभावक से चर्चा के बाद पंजी में चर्चा का सारांश दर्ज करेंगे।
यदि कोई अभिभावक निश्चित तिथि को संगोष्ठी में भाग नहीं ले पाते हैं तो वो सप्ताह के अन्य दिन भी विद्यालय आकर अपने बच्चे की प्रगति से बारे में जानकारी लेंगे। यदि प्रधानाध्यापक निश्चित तिथि को किसी कारणवश बैठक आयोजित नहीं करा पाते हैं तो शिक्षकों के साथ विचार विमर्श कर उस माह के किसी अन्य शनिवार को बैठक आयोजित किया जाएगा।
बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
- शिक्षक बच्चों के उस महीने की उपस्थिति साझा करेंगे।
- बच्चों को विद्यालय भेजने का अभिभावक से अनुरोध करेंगे।
- शिक्षक बच्चों के स्वच्छता आचरण के बारे में जानकारी देंगे।
- बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय की पोशाक में भेजने का अनुरोध।
- अभिभावक से बच्चों के धाराप्रवाह एवं गणितीय कौशल के बारे में बताएंगे।
- भाषा एवं गणित में कमजोर बच्चों में सुधार हेतु अभिभावक को कहेंगे।
- अभिभावकों से अनुरोध करेंगे कि बच्चों को घर में प्रतिदिन कम से कम एक घंटे के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी के पाठ कराएं।
- शिक्षक अभिभावकों से होम वर्क पर बात करेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar Gas Connection: 7 लाख घरों तक गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य, मगर योजना की रफ्तार काफी धीमी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।