विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में BJP विधायक मिश्रीलाल से 4 घंटे पूछताछ, EOU ने सवालों में उलझाया
पिछले साल नीतीश सरकार के विश्वासमत के दौरान विधायकों को प्रलोभन देने के मामले में भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव ईओयू कार्यालय पहुंचे। उनसे चार घंटे पूछताछ हुई जिसमें उन्होंने कई सवालों के सीधे जवाब नहीं दिए। उन्होंने रजरप्पा जाने और बाद में इलाज के लिए रांची जाने की बात कही। ईओयू अब उनके दावों का सत्यापन करेगी और अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है।

राज्य ब्यूरो, पटना। पिछले साल फरवरी में नीतीश सरकार के विश्वासमत के दौरान विधायकों को प्रलोभन दिए जाने की मामले में सोमवार को आखिरकार भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव आर्थिक अपराध इकाई के कार्यालय पहुंचे।
तीसरी नोटिस पर हाजिर हुए भाजपा विधायक से करीब चार घंटे तक ईओयू अधिकारियों ने सवाल जवाब किये।
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान मिश्रीलाल यादव ने कई सवालों का सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया। विधायक ने विश्वासमत प्रकरण के समय पूजा करने के लिए रजरप्पा जाने की बात कही।
ईओयू की टीम ने सवाल किया कि वह रांची क्यों गए थे? इसपर पहले तो मिश्री लाल यादव ने इनकार किया। ईओयू ने मोबाइल के टावर लोकेशन की जानकारी सामने रखी तो विधायक हतप्रभ रह गए।
इसके बाद उन्होंने कहा कि वह बीमार पड़ गए थे इसलिए इलाज करवाने रांची गए थे। ईओयू ने रांची में इलाज का डिटेल्स मांगा।
सूत्रों के अनुसार, डाक्टर का डिटेल मिलने पर ईओयू की टीम सत्यापन करने रांची भी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, जरूरत पड़ने पर आगे भी मिश्रीलाल यादव को ईओयू फिर से बुलाएगी।
मालूम हो कि विधायक प्रलोभन मामले में ईओयू ने भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव को दो बार नोटिस भेजी थी मगर दोनों ही बार विधायक खुद उपस्थित नहीं हुए। दूसरी बार उन्होंने अस्वस्थता का हवाला देते हुए अपने वकील को भेजा था।
इसके बाद ईओयू ने तीसरी नोटिस जारी कर एक सितंबर को विधायक को बुलाया था। इस मामले में अभी तक पूर्व विधायक बीमा भारती, डॉ. संजीव और इंजीनियर सुनील समेत कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
ईओयू ने इस मामले में विधायकों के बॉडीगार्ड और सहयोगियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। मंगलवार से इन सभी से पूछताछ शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।