Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजनीति में कुछ असंभव नहीं; आज से शुभ कार्य शुरू होंगे', नीतीश की एंट्री की अटकलों पर मीसा भारती ने दिया बयान

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 02:23 PM (IST)

    नीतीश कुमार की एंट्री को लेकर मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया है। मीसा भारती ने कहा है कि मकर संक्रांति के समय पहले भी सियासी उलटफेर देखने को मिलता ही रहा है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि कुछ होने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी को हिंदू विरोधी बताने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि वे भी मकर संक्रांति मनाते हैं।

    Hero Image
    मीसा भारती और सीएम नीतीश कुमार (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना। नीतीश कुमार की एंट्री को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस लेकर अब लालू परिवार से बयान आने शुरू हो गए हैं। ताजा बयान मीसा भारती का सामने आया है। मीसा भारती ने नीतीश कुमार की एंट्री की अटकलों को लेकर जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीसा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के समय तो सियासी उलट-फेर देखने को तो मिलता ही रहा है।

    काफी समय से चर्चा भी चल रही है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कुछ होने वाला है। हालांकि, उन्होंने लालू यादव और नीतीश कुमार को भाई-भाई बताया।

    कुंभ स्नान को लेकर मीसा भारती ने दिया बयान

    मीसा भारती ने कहा कि कुंभ नहाने जाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है क्योंकि वहां देश भर से लोग आ रहे हैं। वहां बहुत भारी भीड़ लगती है, वहां जाना फिलहाल संभव नहीं लग रहा है।

    आरजेडी को हिंदू विरोधी बताए जाने पर भड़कीं मीसा भारती

    आरजेडी को हिंदू विरोधी बताए जाने पर भी मीसा भारती ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि मकर संक्रांति हमलोग भी मनाते हैं।

    खरमास खत्म हो गया है, अब हम शुभ काम में लगेंगे। हम इसके खिलाफ क्यों बोलेंगे। मगर कौन हिंदू होने या न होने का सर्टिफिकेट दे रहा है।

    नीतीश की एंट्री की अटकलों पर जीतन राम मांझी का आया बयान

    सीएम नीतीश कुमार की एंट्री की अटकलों पर जीतन राम मांझी का बयान सामने आया है। जीतन राम मांझी ने कहा की ये सब खाली अफवाह है।

    100 परसेंट अफवाह नहीं बल्कि 1000 परसेंट अफवाह है। नीतीश कुमार ने खुद इन सब बातों को स्वयं स्पष्ट कर दिया है।

    रोहिणी के जवाब पर चिराग का पलटवार

    वहीं, चिराग पासवान ने रोहिणी आचार्य के उस बयान पर जवाब दिया है, जिसमें रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव द्वारा नीतीश कुमार को ऑफर दिए जाने को सही ठहराया था।

    उन्होंने कहा था कि पापा जो बोलते हैं सच बोलते हैं। अब इस मामले पर चिराग पासवान ने भी जवाब दिया है। चिराग पासवान ने कहा मैं मौसम वैज्ञानिक का बेटा हूं, मेरे पापा जिधर रहते थे सत्ता उधर ही होती थी। विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में डबल इंजन की सरकार बरकरार रहेगी, इसमें कहीं कोई शक नहीं है।

    बता दें कि चिराग पासवान ने भी मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया है और कई दिग्गजों को उन्होंने आमंत्रण दिया है।

    यह भी पढ़ें

    Tej Pratap Yadav: 'अच्छे लोग अगर राजनीति से दूर रहेंगे तो...', तेजप्रताप की पोस्ट से बिहार की सियासत तेज

    Jitan Ram Manjhi: मांझी ने अचानक राष्ट्रपति मुर्मु को लिख दिया पत्र, चुनावी साल में रख दी बड़ी डिमांड