IGIMS Patna के डॉक्टर्स का कमाल, 70 वर्षीय वृद्धा की पूरी कोहनी बदल दी; तीन महीने से दर्द में जी रही थी महिला
गंभीर रूप से आस्टियोपोरोसिस से पीड़ित 70 वर्षीय वृद्धा के दाएं हाथ की कोहनी बुरी तरह टूट गई थी। दर्द से बेहाल वृद्धा तीन माह में कई बड़े डाक्टरों-अस्पतालों के चक्कर काट चुकी थी। आस्टियोपोरोसिस का हवाला देकर हर डाक्टर हड्डी नहीं जुड़ पाएगी कह कर उन्हें मायूस लौटा देता था। बीते गुरुवार स्वजन उन्हें लेकर आइजीआइएमएस की इमरजेंसी-ट्रामा सेंटर पहुंचे।
बीते गुरुवार स्वजन उन्हें लेकर आइजीआइएमएस की इमरजेंसी-ट्रामा सेंटर पहुंचे। हड्डी विभाग के डा. आनंद शंकर व उनकी टीम ने इसकी जांच की और पूरी कोहनी के प्रत्यारोपण का विकल्प बताया। स्वजन की सहमति के बाद सफलतापूर्वक संपूर्ण कोहनी प्रत्यारोपण किया गया। तीन माह बाद वृद्धा को दर्द से राहत मिली।
नाकाम हो चुकी थी प्लास्टर करने की कोशिश
संस्थान के निदेशक प्रो. डा. बिन्दे कुमार व उप निदेशक सह चिकित्साधीक्षक डा. मनीष मंडल ने इस जटिल प्रत्यारोपण करने वाले डा. आनंद शंकर, डा. आशुतोष कुमार, डा. राकेश कुमार व डा. रिषभ कुमार को बधाई दी है।
डा. मनीष मंडल ने बताया कि मरीज के उपचार में इमरजेंसी-ट्रामा में तैनात एनेस्थीसिया, मेडिसिन विभाग के डाक्टरों का भी योगदान रहा। डा. आनंद शंकर ने कहा कि ज्यादा उम्र, कमजोर हड्डी व कई टुकड़ों में हड्डी टूटी होने के कारण अन्य डाक्टर सर्जरी नहीं कर रहे थे।
प्लास्टर करने की कोशिश नाकाम हो चुकी थी। ऐसी हड्डी जुड़ने की आशंका नहीं होती है, इसलिए पूर्ण प्रत्यारोपण का निर्णय लिया गया जो सफल रहा।
यह भी पढ़ें -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।