Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGIMS Patna के डॉक्टर्स का कमाल, 70 वर्षीय वृद्धा की पूरी कोहनी बदल दी; तीन महीने से दर्द में जी रही थी मह‍िला

    गंभीर रूप से आस्टियोपोरोसिस से पीड़ित 70 वर्षीय वृद्धा के दाएं हाथ की कोहनी बुरी तरह टूट गई थी। दर्द से बेहाल वृद्धा तीन माह में कई बड़े डाक्टरों-अस्पतालों के चक्कर काट चुकी थी। आस्टियोपोरोसिस का हवाला देकर हर डाक्टर हड्डी नहीं जुड़ पाएगी कह कर उन्हें मायूस लौटा देता था। बीते गुरुवार स्वजन उन्हें लेकर आइजीआइएमएस की इमरजेंसी-ट्रामा सेंटर पहुंचे।

    By Pawan Mishra Edited By: Prateek Jain Updated: Mon, 01 Apr 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    IGIMS Patna के डॉक्टर्स ने 70 वर्षीय वृद्धा की पूरी कोहनी बदल दी। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। गंभीर रूप से आस्टियोपोरोसिस से पीड़ित 70 वर्षीय वृद्धा के दाएं हाथ की कोहनी बुरी तरह टूट गई थी। दर्द से बेहाल वृद्धा तीन माह में कई बड़े डाक्टरों-अस्पतालों के चक्कर काट चुकी थी। आस्टियोपोरोसिस का हवाला देकर हर डाक्टर हड्डी नहीं जुड़ पाएगी, कह कर उन्हें मायूस लौटा देता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते गुरुवार स्वजन उन्हें लेकर आइजीआइएमएस की इमरजेंसी-ट्रामा सेंटर पहुंचे। हड्डी विभाग के डा. आनंद शंकर व उनकी टीम ने इसकी जांच की और पूरी कोहनी के प्रत्यारोपण का विकल्प बताया। स्वजन की सहमति के बाद सफलतापूर्वक संपूर्ण कोहनी प्रत्यारोपण किया गया। तीन माह बाद वृद्धा को दर्द से राहत मिली।

    नाकाम हो चुकी थी प्लास्टर करने की कोशिश

    संस्थान के निदेशक प्रो. डा. बिन्दे कुमार व उप निदेशक सह चिकित्साधीक्षक डा. मनीष मंडल ने इस जटिल प्रत्यारोपण करने वाले डा. आनंद शंकर, डा. आशुतोष कुमार, डा. राकेश कुमार व डा. रिषभ कुमार को बधाई दी है।

    डा. मनीष मंडल ने बताया कि मरीज के उपचार में इमरजेंसी-ट्रामा में तैनात एनेस्थीसिया, मेडिसिन विभाग के डाक्टरों का भी योगदान रहा। डा. आनंद शंकर ने कहा कि ज्यादा उम्र, कमजोर हड्डी व कई टुकड़ों में हड्डी टूटी होने के कारण अन्य डाक्टर सर्जरी नहीं कर रहे थे।

    प्लास्टर करने की कोशिश नाकाम हो चुकी थी। ऐसी हड्डी जुड़ने की आशंका नहीं होती है, इसलिए पूर्ण प्रत्यारोपण का निर्णय लिया गया जो सफल रहा।

    यह भी पढ़ें -

    Bihar Teachers: शहरी स्कूलों के रिक्त पदों की मांगी गई जानकारी, जिला शिक्षा अधिकारियों को मिले खास निर्देश

    बिहार में कांग्रेस के दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, पप्पू यादव के चलते छोड़ा साथ; RJD को लेकर पार्टी को चेताया