Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: खनिज ब्लॉकों की नीलामी की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश, अवैध खनन माफियाओं की बढ़ेगी मुश्किलें

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 10:42 AM (IST)

    बिहार में खनिज ब्लॉकों की नीलामी जल्द शुरू होगी। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक में तेजी लाने का निर्देश दिया। मई में राजस्व लक्ष्य अवैध खनन पर कार्रवाई और पर्यावरणीय अनुमोदन की स्थिति पर भी चर्चा हुई। जिलों में खनन नियंत्रण कक्ष की स्थापना और ट्रांजिट पास प्रणाली में सुधार पर जोर दिया गया।

    Hero Image
    उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खनिज ब्लाकों की नीलामी की कार्रवाई तेज करने की कही बात। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में खनिज ब्लाकों की लंबित नीलामी का काम जल्द शुरू होगा। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया।

    उन्होंने कहा कि जहां खनिज ब्लॉकों की नीलामी अभी तक नहीं हो सकी है, वहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाए। समीक्षा बैठक के दौरान विशेष रूप से मई माह में जिलों के द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति की स्थिति पर भी चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध खनन से संबंधित कार्रवाई, जुर्माना वसूली और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

    इसके अतिरिक्त, खनिज ब्लॉकों के पर्यावरणीय अनुमोदन की प्रगति, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग की व्यवस्था, स्टॉक सत्यापन तथा वित्तीय मामलों में अनुशासन बनाए रखने को लेकर की गई कार्रवाई की भी समीक्षा हुई।

    बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन जिलों में खनन नियंत्रण कक्ष अब तक स्थापित नहीं हो सके हैं, वहां शीघ्र ही समुचित संसाधनों के साथ इसकी स्थापना कर कार्य आरंभ किया जाए।

    इसके साथ जिला स्तरीय निरीक्षणों एवं परियोजनाओं की पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए। विभाग ने अन्य राज्यों में लागू प्रक्रियाओं का अध्ययन कर ट्रांजिट पास प्रणाली में सुधार लाने की दिशा में ठोस कार्य योजना तैयार करने का निर्णय भी लिया।

    वर्तमान में संचालित वृहद खनिज पट्टों की जांच के निर्देश भी दिए गए। सभी अधिकारियों को विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करने का टॉस्क दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में पत्थर खनन को बढ़ावा देने की तैयारी में जुटी नीतीश सरकार, बनाया ये नया प्लान

    comedy show banner
    comedy show banner