Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna: युवक ने इंडिगो फ्लाइट में ऐसा क्या किया? एयर हास्टेस ने कर दी शिकायत, जांच में मिली डॉक्टर की पर्ची

    IndiGo Flight शनिवार को अहमदाबाद- पटना की इंडिगो फ्लाइट से एक युवक सफर कर रहा था। उसके साथ उसका चचेरा भाई भी था। युवक मानसिक रोगी है। फ्लाइट में युवक ने कुछ ऐसा किया कि हवाईअड्डा थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। दरअसल एयर हास्टेस ने उस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।

    By Prashant KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 01 Oct 2023 08:44 AM (IST)
    Hero Image
    मानसिक रोगी ने इंडिगो की फ्लाइट में एयर हास्टेस से की बदसलूकी

    जागरण संवाददाता, पटना : अहमदाबाद से पटना की इंडिगो फ्लाइट से सफर कर रहे युवक को एयर हास्टेस की शिकायत पर हवाईअड्डा थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है। उस पर एयर हास्टेस से बदसलूकी करने का आरोप है। हालांकि, आरोपित मानसिक रोगी बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके पास से कंकड़बाग के एक चिकित्सक से उपचार का पर्चा भी मिला है। वह मूलरूप से पश्चिम चंपारण के बेतिया टाउन क्षेत्र का रहने वाला है। थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसे पूछताछ और सत्यापन के लिए थाने लाया गया है।

    अहमदाबाद-पटना की इंडिगो फ्लाइट में सफर कर रहा था युवक

    जानकारी के अनुसार, युवक शनिवार को अहमदाबाद-पटना की इंडिगो फ्लाइट संख्या 6ई126 से चचेरे भाई के साथ सफर कर रहा था। चचेरे भाई का कहना है कि यात्रा से पूर्व उन्होंने विमान कंपनी के कर्मचारी को जानकारी दी थी कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं है।

    कंपनी के कर्मियों से अनुमति मिलने के बाद वह भाई को लेकर आ रहे थे। फ्लाइट दोपहर 2:15 बजे जैसे ही पटना एयरपोर्ट पहुंची तो एक एयर हास्टेस की शिकायत पर उसको रोक लिया गया। उन्होंने थाने में युवक के विरुद्ध आवेदन भी दिया है।

    वर्ष 2021 से चला रहा उपचार

    छानबीन में मालूम हुआ कि आरोपित बेंगलुरु में इंजीनियर था। उसकी नौकरी चली गई। वर्ष 2021 से उसका मानसिक उपचार चल रहा है। चचेरे भाई अहमदाबाद में इंजीनियर हैं। वे भाई को लेकर अपने पास गए थे, लेकिन कुछ दिनों से उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। तब उसे उपचार कराने के लिए पटना लौटे थे।

    स्वयं को बाथरूम में कर लिया था बंद

    थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में मालूम हुआ कि आरोपित ने एक एयर हास्टेस पर छींटाकशी की, फिर स्वयं को बाथरूम में बंद कर लिया। उससे शौचालय का दरवाजा नहीं खुल रहा था। इस कारण फ्लाइट में थोड़ा हंगामा भी हुआ था। उसके पास से कई मेडिकल रिपोर्ट और चिकित्सक की पर्ची मिली है।

    यह भी पढ़ें - Bihar Weather: कल अचानक बदला मौसम का मिजाज, तीन अक्टूबर तक बारिश के आसार; कितना रहेगा तापमान?