Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में होगा मेडिकल कॉलेज, चुनाव से पहले सम्राट चौधरी का बड़ा एलान

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 10:48 PM (IST)

    सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार के स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार की जरूरत है। सरकार इसके लिए सभी स्तरों पर काम कर रही है। राज्य में अबतक 2 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। आने वाले दिनों में यह कार्ड नौ करोड़ से अधिक लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। जल्द ही सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा।

    Hero Image
    सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में होगा मेडिकल कॉलेज, सम्राट चौधरी का एलान। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता है। सरकार इस क्षेत्र के सभी स्तर पर काम कर रही है। प्रदेश में अब तक 2.20 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। आने वाले दिनों में नौ करोड़ से अधिक लोगों को यह कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौधरी रविवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में 'विकसित भारत संकल्प पत्र' के लिए सुझाव आमंत्रित करने के उद्देश्य से चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

    उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक लिए गए संकल्पों में से 99 प्रतिशत पूरे किए गए तो मोदी की गारंटी के तहत 2019 से 2024 के बीच 2019 में लिए गए संकल्पों में से 96 प्रतिशत संकल्प पूरे किए गए।

    अब सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। अभी तक 16 -17 बनाने में हम सफल हुए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. मृणाल झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 पार के संकल्प को पूरा करने में चिकित्सा प्रकोष्ठ तन्मयता से जुटा है। इस मौके पर प्रसिद्ध चिकित्सक एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष डा. सीपी ठाकुर को प्रकोष्ठ के द्वारा सम्मानित किया गया।

    सम्मेलन में संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, मंत्री प्रेम कुमार, रेणु देवी, विभिन्न जिला के संयोजक के अलावा बड़ी संख्या में चिकित्सक और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार ने आखिर पूरी ही कर दी अपने 'दोस्त' की मुराद, बेटे को दे दिए 3-3 मलाईदार विभाग

    Bihar Politics: NDA की सीट शेयरिंग फॉर्मूले को मिलेगा फाइनल टच, कौन-सा कद्दावर कहां से ठोकेगा ताल? इस दिन होगा एलान

    'बिहार में आएंगे चौंकाने वाले परिणाम', इधर चुनावी महासमर का बजा बिगुल, उधर तेजस्वी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

    comedy show banner