पटना : 'डोर टू डोर' कूड़ा लेने आने वाले वाहनों में बजेगा म्यूजिक
पटना में साफ सफाई के लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार है।
पटना, जेएनएन। पटना में साफ सफाई के लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार है, 1 नवंबर से अब सड़क पर कूड़ा नहीं दिखेगा। इसके लिए नगर निगम की ओर से व्यवस्था की गई है। खास यह है कि इसके लिए जो गाडि़यां कूड़ा उठाने आएंगी, उनमें म्यूजिक लगा होगा ताकि लोगों को इस बारे में जानकारी हो सके। बाद में यह व्यवस्था बहाल होने के बाद घरों के पास से डस्टबिन हटा लिए जाएंगे। इस दौरान यदि कोई कूड़ा फेंकता हुआ बाहर दिखता है तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।
पूरी खबर विस्तार से पढ़ें :
एक नवंबर से शहर में नहीं दिखेगा कूड़े का ढेर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।