Bihar News: बिहटा में बालू लदे ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, सड़क पर मच गई अफरा-तफरी; हादसे में बाल बाल बचे ड्राइवर और खलासी
पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र में सड़क किनारे बालू लादकर खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। हवा की शह पर आग की लपटे इस कदर बढ़ी की कुछ ही मिनटों में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।ट्रक में आग लगने के बाद सड़क के दोनों तरफ की यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।
संवाद सूत्र, बिहटा। पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन पुल के पास सड़क किनारे बालू लादकर खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। हवा की शह पर आग की लपटे इस कदर बढ़ी की कुछ ही मिनटो में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
ट्रक में आग लगने के बाद सड़क के दोनों तरफ की यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम और दमकल पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर एक बड़ी घटना होने से बचा यातायात को सुचारू कराया।
ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर गाड़ी में बैठा हुआ था चालक
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालू लोड ट्रक बिहटा से भोजपुर की ओर परेव सोन के जरिए जाने वाला था।नए सोन पुल के पहले ही ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर गाड़ी में बैठा हुआ था।
अचानक ट्रक केबिन में आग लग गई जिसके बाद ट्रक चालक और खलासी भाग कर अपनी जान बचाई। आग की लपटे इस कदर ट्रक केबिन में लगी कि कुछ ही मिनट में ट्रक का केबिन पूरी तरह से आग के हवाले हो गया और पूरी तरह से जल गया।आग का कारण स्पष्ठ नही हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें-
Lok Sabha Elections: चुनाव के दौरान भूलकर भी ना करें ऐसा काम, प्रशासन की होगी पैनी नजर; खर्चे को लेकर आया नया अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।