Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहटा में बालू लदे ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, सड़क पर मच गई अफरा-तफरी; हादसे में बाल बाल बचे ड्राइवर और खलासी

    By Jitendra Kumar Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 07 Feb 2024 11:09 AM (IST)

    पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र में सड़क किनारे बालू लादकर खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। हवा की शह पर आग की लपटे इस कदर बढ़ी की कुछ ही मिनटों में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।ट्रक में आग लगने के बाद सड़क के दोनों तरफ की यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

    Hero Image
    बिहटा में बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग

    संवाद सूत्र, बिहटा। पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव सोन पुल के पास सड़क किनारे बालू लादकर खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। हवा की शह पर आग की लपटे इस कदर बढ़ी की कुछ ही मिनटो में ट्रक का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक में आग लगने के बाद सड़क के दोनों तरफ की यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम और दमकल पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर एक बड़ी घटना होने से बचा यातायात को सुचारू कराया।

    ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर गाड़ी में बैठा हुआ था चालक

    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालू लोड ट्रक बिहटा से भोजपुर की ओर परेव सोन के जरिए जाने वाला था।नए सोन पुल के पहले ही ट्रक चालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर गाड़ी में बैठा हुआ था।

    अचानक ट्रक केबिन में आग लग गई जिसके बाद ट्रक चालक और खलासी भाग कर अपनी जान बचाई। आग की लपटे इस कदर ट्रक केबिन में लगी कि कुछ ही मिनट में ट्रक का केबिन पूरी तरह से आग के हवाले हो गया और पूरी तरह से जल गया।आग का कारण स्पष्ठ नही हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    यह भी पढ़ें-

    पंचायत चुनाव की रंजिश... एक साथ तीन बच्चियों सहित चार लोगों को जलाने का प्रयास, हालत नाजुक; गांव में मचा हड़कंप

    Lok Sabha Elections: चुनाव के दौरान भूलकर भी ना करें ऐसा काम, प्रशासन की होगी पैनी नजर; खर्चे को लेकर आया नया अपडेट