‘डाग बाबू’ के चक्कर में फंसे कई बाबू, राजस्व पदाधिकारी को निलंबित करने की विभाग से अनुशंसा
मसौढ़ी अंचल में ‘डॉग बाबू’ के नाम से निवास प्रमाणपत्र निर्गत करने का मामला संज्ञान में आते ही मसौढ़ी एसडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि दिल्ली की एक महिला का आधार कार्ड संलग्न करते हुए आवासीय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया गया था।

जागरण संवाददाता, पटना। डाग बाबू के नाम से निवास प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में आवेदक समेत आइटी सहायक एवं राजस्व अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उस प्रमाणपत्र को रद कर दिया गया है। मामला मसौढ़ी अंचल से जुड़ा है। इस प्रमाणपत्र को लेकर काफी किरकिरी हो रही थी, इसके बाद जिला प्रशासन ने यह एक्शन लिया है।
एसडीओ की रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि मसौढ़ी अंचल में ‘डॉग बाबू’ के नाम से निवास प्रमाणपत्र निर्गत करने का मामला संज्ञान में आते ही मसौढ़ी एसडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि दिल्ली की एक महिला का आधार कार्ड संलग्न करते हुए आवासीय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया गया था।
इसके बाद स्थानीय थाने में आवेदक, आइटी सहायक एवं प्रमाणपत्र निर्गत करने वाले राजस्व अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज की गई। राजस्व अधिकारी ने गलत साक्ष्यों के आधार पर दिए गए आवेदन की विस्तृत जांच किए बिना ही प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया था। उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से की गई है। आइटी सहायक ने बिना सम्यक जांच के आरओ लागिन पर आवेदन स्वीकृति के लिए अग्रसारित कर दिया था। उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया गया है।
वहीं नियम विरुद्ध शपथ पत्र देकर तथा किसी अन्य व्यक्ति के पहचान पत्र का दुरूपयोग कर गलत साक्ष्य के आधार पर निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन देने वाले आवेदक के खिलाफ पुलिस जांच कर रही है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मसौढ़ी अंचल कार्यालय से कुत्ते के नाम से निवास प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया था। उसपर जारी करने की तिथि 24 जुलाई अंकित है। प्रमाणपत्र में डाग बाबू, पिता-कुत्ता बाबू, माता-कुटिया देवी, मोहल्ला-काउलीचक, वार्ड संख्या 15, डाकघर-मसौढ़ी के साथ पिनकोड, थाना, प्रखंड, अनुमंडल में मसौढ़ी का जिक्र करते हुए जिला पटना दर्ज था। प्रमाणपत्र पर कुत्ते की तस्वीर भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।