Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rupauli By Election Result: रुपौली की हार को हल्के में ले गए मनीष वर्मा? कार्यकर्ताओं को दे दिया ये संदेश

    Updated: Sat, 13 Jul 2024 09:16 PM (IST)

    बिहार में रुपौली की हार के बाद जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। जेडीयू के नए राष्ट्रीय महासचिव और नीतीश कुमार के करीबी नेता मनीष वर्मा ने कहा कि हार-जीत तो लगी रहती है मनोबल नहीं गिराना है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रदेश के विकास के लिए हर स्तर पर काम किया है। सभी वर्ग के लिए उन्होंने काम किया है।

    Hero Image
    नीतीश कुमार और मनीष वर्मा (जागरण फोटो)

    राज्य ब्यूरो,  पटना। Bihar Political News Today: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने के बाद शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। जदयू प्रदेश कार्यालय में उनका अभिनंदन किया गया। कर्पूरी सभागार में बड़ी संख्या में पार्टी के लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार-जीत लगी रहती है: मनीष वर्मा

    इस मौके पर मनीष वर्मा (Manish Verma) ने कहा कि रूपौली में जदयू की हार का संदर्भ लेते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। मनोबल नहीं गिराना है। हमलोगों को आगे बढ़ते रहना है।

    नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए हर स्तर पर काम किया

    मनीष वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के विकास के लिए हर स्तर पर काम किया है। सभी वर्ग के लिए उन्होंने काम किया है। उनके काम पर ही हमें आगे बढ़ना है।

    इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने 2025 के विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ आगे आने की बात कही। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व पार्टी नेता डा. नवीन आर्या मुख्य रूप से इस मौके पर मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें

    Rupauli Upchunav Result: रुपौली में क्यों हारी JDU? यह बड़ी वजह आई सामने; शंकर सिंह के पक्ष में रही ये बात

    Bihar Politics: बिहार में BJP और JDU में सीटों को लेकर डील पक्की, राज्यसभा और विधान परिषद में ऐसे बनी बात