Rupauli By Election Result: रुपौली की हार को हल्के में ले गए मनीष वर्मा? कार्यकर्ताओं को दे दिया ये संदेश
बिहार में रुपौली की हार के बाद जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। जेडीयू के नए राष्ट्रीय महासचिव और नीतीश कुमार के करीबी नेता मनीष वर् ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने के बाद शनिवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। जदयू प्रदेश कार्यालय में उनका अभिनंदन किया गया। कर्पूरी सभागार में बड़ी संख्या में पार्टी के लोग मौजूद थे।
हार-जीत लगी रहती है: मनीष वर्मा
इस मौके पर मनीष वर्मा (Manish Verma) ने कहा कि रूपौली में जदयू की हार का संदर्भ लेते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। मनोबल नहीं गिराना है। हमलोगों को आगे बढ़ते रहना है।
नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए हर स्तर पर काम किया
मनीष वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के विकास के लिए हर स्तर पर काम किया है। सभी वर्ग के लिए उन्होंने काम किया है। उनके काम पर ही हमें आगे बढ़ना है।
इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने 2025 के विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ आगे आने की बात कही। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व पार्टी नेता डा. नवीन आर्या मुख्य रूप से इस मौके पर मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।