Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'लालू-राबड़ी के राज में 7 चीनी मिलें हो गई थीं बंद', मंगल पांडेय ने RJD को गिनवा डाले सभी के नाम

    स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राजद-कांग्रेस के शासनकाल में उत्तर बिहार की कई चीनी मिलें बंद हो गईं। उत्तर बिहार में एक जमाने में 16 चीनी मिलें चलती थीं जिनमें से सात लालू-राबड़ी के राज में बंद हुईं। इससे न केवल रोजगार प्रभावित हुआ बल्कि लाखों किसान नकदी फसल की खेती से अलग हो गए।

    By Raman Shukla Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 01 Apr 2025 08:31 AM (IST)
    Hero Image
    आरजेडी पर हमलावर हुए मंगल पांडेय (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राजद-कांग्रेस के शासनकाल (1985-2005) के 20 वर्षों में उत्तर बिहार की कई चीनी मिलें एक-एक कर बंद हो गईं। उत्तर बिहार कभी चीनी का कटोरा कहा जाता था। पांडेय ने कहा कि एक जमाने में उत्तर बिहार में 16 चीनी मिलें चलती थीं, उनमें से सात लालू-राबड़ी के राज में बंद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगल पांडेय ने गिनवाए सभी बंद चीनी मिलों के नाम

    मिलें बंद होने का असर न सिर्फ रोजगार पर पड़ा, बल्कि लाखों किसान नकदी फसल की खेती से अलग हो गए। पश्चिम चंपारण में नरकटियागंज, लौरिया, मझौलिया, चनपटिया, बगहा और रामनगर में कुल छह चीनी मिलें थीं। चनपटिया चीनी मिल वर्ष 1994 से बंद है।

    मधुबनी की लोहट चीनी मिल भी जंगलराज के दहशत के दौर में 1996 में बंद हो गई, जो आज तक बंद है। मुजफ्फरपुर की मोतीपुर चीनी मिल में 1997 से पेराई ठप हो गई। समस्तीपुर जिला मुख्यालय स्थित चीनी मिल पर 1985 (कांग्रेस के शासनकाल) से ताला लटका है।

    लालू-राबड़ी राज में सबसे बुरी स्थिति मिथिलांचल की रही। कभी यहां की सकरी और रैयाम चीनी मिलों का नाम था। 1993 में सकरी और एक साल बाद 1994 में रैयाम में तालाबंदी हो गई। राजद को बताना चाहिए कि यह किसका कार्यकाल था।

    गांधी मैदान पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को दी ईद की मुबारकबाद

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ईद के मौके पर सोमवार की सुबह राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान पहुंचे और वहां उपस्थित लोगों को ईद की बधाई दी। इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की।

    इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी ईद की मुबारकबाद दी तथा बिहार की सुख, समृद्धि, प्रगति, उन्नति एवं विकास की कामना की।इदैन कमिटी के सदर महमूद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंटकर एवं साफा पेश कर उनकी इज्जत अफजाई की।

    मुख्यमंत्री ने तमाम नमाजियों सहित मुस्लिम भाई-बहनों एवं बिहारवासियों तथा देशवासियों को ईद की मुबारकबाद एवं बधाई दी। इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इर्शादुल्लाह, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े एवं पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह भी मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'अपनी पार्टी के कुछ लोगों की गलती से उधर गए', CM नीतीश का किसकी ओर इशारा? नए बयान ने मचाई खलबली

    Bihar: 40 मिनट की बैठक में बिहार चुनाव की लिखी गई पटकथा, अमित शाह के सामने सभी नेताओं ने एक चेहरे पर भर दी हामी