Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: डायल-112 की गाड़ी पर काटा केक, मूकदर्शक बनी रही पुलिस; एएसआई निलंबित

    Updated: Fri, 16 Aug 2024 06:26 PM (IST)

    पटना में डायल-112 की गाड़ी पर कुछ युवक जन्मदिन का केक काट रहे थे। यह घटना एक सप्ताह पुरानी है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। एसपी सिटी ने मामले की जांच के आदेश दिए। जांच में पाया गया कि यह वीडियो एके पुरी में कार्यरत डायल-112 की गाड़ी की है। इस घटना में एएसआई संजय कुमार की लापरवाही सामने आई और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    डायल-112 की गाड़ी पर जन्मदिन का केक काटते युवक। (वायरल वीडियो स्क्रीनग्रैब)

    जागरण संवाददाता, पटना। बोरिंग रोड पर डायल-112 की गाड़ी के बोनट पर जन्मदिन का केक काटते युवकों की तस्वीर प्रसारित होने के बाद एएसआई संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। कुछ दिन पूर्व किसी ने पुलिस की गाड़ी पर केक काटने का वीडियो इंस्टाग्राम पर प्रसारित कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला संज्ञान में आने के बाद सिटी एसपी चंद्र प्रकाश इस मामले की जांच का आदेश दिया। जांच में पाया गया कि यह वीडियो एके पुरी में कार्यरत डायल-112 की गाड़ी की है। इस घटना में एएसआई संजय कुमार की लापरवाही सामने आई और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

    एक सप्ताह पुराना है वीडियो

    बताया गया कि प्रसारित वीडियो और तस्वीर एक सप्ताह पूर्व की है। वीडियो में दिखा कि डायल-112 की गाड़ी के बोनट पर चार केक रखे गए थे। कुछ देर बाद वहां एक और डायल-112 की गाड़ी आई। उसमें अन्य पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं। हद तो यह है कि वहां मौजूद युवक पुलिस की गाड़ी पर ही केक काटकर जन्मदिन मना रहे हैं और उन्हें पुलिस रोक भी नहीं रही है।

    कई यूजर्स ने किया कमेंट

    किसी ने उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसके बाद कई यूजर्स कमेंट करने लगे। कुछ ने वीडियो का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। जब यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया तब इसकी जांच हुई।

    ऐसे में सवाल उठता है कि वह युवक कौन थे? जो पुलिस की गाड़ी पर केक सजा दिया? वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी ऐसा करने से उसे क्यों नहीं रोके?

    ये भी पढ़ें- Breaking News: सिवान में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस बरामद

    ये भी पढ़ें- Most Wanted: सिवान का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, सिर पर था 2 लाख रुपये का इनाम; ASP पर चला दी थी गोली