Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Opposition Meeting: 'अगर इस बार BJP आई तो फिर नहीं होगा अगला चुनाव', ममता बोलीं- हमको विपक्षी न कहा जाए

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 05:21 PM (IST)

    पटना में हो रही महाबैठक में 15 पार्टियों के नेता मौजूद हैं। सीएम ममता बनर्जी बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को ही पटना पहुंच गई थीं। ममता बनर्जी से जब विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी दलों को अपनी महत्वाकांक्षाओं को छोड़ना होगा। कोई भी दल दबाव नहीं बनाए। बैठक में राज्यों में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होगी।

    Hero Image
    विपक्षी दलों की महाबैठक के लिए सीएम आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात करती ममता बनर्जी।

    जागरण डिजिटल डेस्क, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर आज यानी शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग में हुई। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक के बाद हुई संयुक्‍त प्रेस वार्ता में कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही। कई मुद्दों पर सहमति बनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्‍त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक शानदार थी। लालू जी बहुत दिनों बाद किसी बैठक में शामिल हुए। देश भर से दिग्गज नेता और मुख्यमंत्री आए और हम सबने अगले साल भाजपा को हराने के लिए बनाई जा रही रणनीति पर चर्चा की।

    ममता बनर्जी ने कहा, ''नीतीश कुमार से हमने ही बैठक पटना में आयोजित करने के लिए कहा था, क्योंकि पटना से जो भी आंदोलन शुरू होता है, वह जन आंदोलन बन जाता है। इससे पहले दिल्‍ली में कई बैठकें हुईं, लेकिन किसी में भी कोई बात नहीं बनी।''

    ममता ने कहा,'' बैठक में तीन चीजें स्‍पष्‍ट हुई हैं। पहली- हम लोग एक हैं। दूसरी- एक साथ मिलकर लड़ेंगे और तीसरी- हमको विपक्षी न कहा जाए, क्‍योंकि हम लोग भी राष्‍ट्रवादी हैं। हमलोग भी भारत माता बोलते हैं।''

    'केंद्र सरकार चला रही तानाशाही'

    संयुक्‍त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। कहा कि केंद्र सरकार अपनी तानाशाही चला रही है, जो उनके खिलाफ बोलता है, वह उसके पीछे ईडी और सीबीआई लगा देती है।

    निर्वाचित सरकार के खिलाफ राजभवन को दूसरी सरकार घोषित कर आपस में भिड़ा देते हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर इस चुनाव में भाजपा आई तो फिर अगला चुनाव ही नहीं होगा।

    बता दें कि पटना में हुई महाबैठक में 15 पार्टियों के नेता शामिल हुए। ममता बनर्जी बैठक में शामिल होने के लिए गुरुवार को ही राज्य की राजधानी पटना पहुंच गई थीं। इस दौरान राबड़ी आवास पर पहुंचकर राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी। ममता ने लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था।

    कोई भी दल दबाव न बनाए: ममता

    महाबैठक से पहले ममता बनर्जी से जब विपक्षी दलों की बैठक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी दलों को अपनी महत्वाकांक्षाओं को छोड़ना होगा। कोई भी दल दबाव नहीं बनाए। बैठक में राज्यों में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होगी।